सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। इसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को टॉकटाइम लोन ऑफर कर रही है। यूजर्स को 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का टॉकटाइम दिया जाएगा। यह लोन यूजर्स को आपातकालीन स्थिति के लिए दिया जा रहा है। जाहिर है कि Reliance Jio, Vodafone Idea और Airtel जैसी कंपनियां भी अपने यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्लान उपलब्ध करा रही हैं जो कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं। तो चलिए बात करते हैं BSNL के नए ऑफर की।
BSNL दे रहा टॉकटाइम लोन ऑफर: OnlyTech की रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ने यह ऑफर पेश किया है। यह ऑफर ऐसे यूजर्स को दिया जा रहा है जो अपना फोन नंबर रिचार्ज कराने में असमर्थ हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी फोन नंबर रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं तो आपको भी कंपनी की तरफ से टॉकटाइम लोन ऑफर दिया जाएगा। इसकी कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 50 रुपये तक है। इस ऑफर का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 रुपये और 50 रुपये तक का टॉकटाइम मिलेगा। इसके लिए आपको एक USSD कोड का इस्तेमाल करना होगा।
इस तरह उठाएं ऑफर का लाभ: अगर आप इस ऑफर का लाभ उठाने चाहते हैं तो आपको USSD कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको 5117# कोड का इस्तेमाल करना होगा। अपने BSNL के नंबर से आपको 5117# कोड डायल करना होगा। डायल करने के बाद आपके फोन स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा। इस मैसेज में लोन अमाउंट सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। इसमें यूजर्स 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही लोन अमाउंट तो तुरंत यूजर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को 10 रुपये का टॉकटाइम दिया था।