महज 2 रुपये में BSNL यूजर्स कर पाएंगे अपने प्रीपेड प्लान की वैधता एक्सटेंड

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में यूजर्स के लिए 251 रुपये का प्लान पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एक और ऑफर भी पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 2 रुपये में अपने प्रीपेड प्लान की वैधता को एक्सटेंड करने का मौका दिया जा रहा है। अगर यूजर इस नए ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनके मेन बैलेंस से 2 रुपये का चार्ज काट लिया जाएगा और उनके प्रीपेड प्लान की वैधता भी बढ़ जाएगी। इससे यूजर के प्लान की वैधता को 3 दिन का ग्रेस पीरियड मिल जाएगा। ध्यान देने वाली यह है कि इससे यूजर को डाटा और कॉलिंग का कोई लाभ नहीं मिलेगा। सिर्फ वैधता एक्सटेंशन ही मिलेगी।

आपको बता दें कि BSNL का यह नया प्लान कंपनी के मौजूदा 19 रुपये वाले वैलिडिटी एक्सटेंशन पैक का रिवाइज्ड वर्जन है। 19 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैधता का एक्सटेंशन मिलता है। इसे पहले कंपनी ने 1,599 रुपये और 899 रुपये के प्लान पेश किए थे। इन प्लान्स को केवल उड़ीसा में ही उपलब्ध कराया गया है। इनमें लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डाटा की भी सुविधा मिलती है। 1,599 रुपये के प्लान में यूजर्स को 425 दिन की वैधता मिलती है। वहीं, ऑन-नेट अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डेली डाटा भी दिया जा रहा है। यही नहीं, 1,500 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जा रहा है। अगर यूजर ऑफ-नेट कॉलिंग करना चाहते हैं तो उन्हें 20 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा।

899 रुपये के प्लान में यूजर्स को ऑन-नेट अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डेली डाटा भी दिया जा रहा है। यही नहीं, 100 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जा रहा है। अगर यूजर ऑफ-नेट कॉलिंग करना चाहते हैं तो उन्हें 20 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा।

इसके अलावा BSNL ने हाल ही में यूजर्स के लिए लॉन्ग-टर्म प्लान पेश किया है जो 365 दिन की वैधता के साथ आता है। साथ ही इसमें 91 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। यह एक प्रीपेड प्लान है जिसकी कीमत 1498 रुपये है। प्लान की डिटेल्स के लिए क्लिक करें यहां