सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश की है। इसके तहत यूजर्स अपने प्लान की वैधता खत्म होने से पहले ही रिचार्ज कर पाएंगे। इस सर्विस का नाम मल्टीपल रीचार्ज है। यह नई सर्विस कंपनी कने प्रीपेड वाउचर (PV) और स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) में से एक है। इसकी कीमत 97 रुपये से शुरू होती है। इन रिचार्ज प्लान्स की कीमत 1,999 रुपये तक है। जाहिर सी बात है कि BSNL अपने यूजर्स को लुभाने और दूसरी टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए कई तरह के प्लान्स पेश कर रही है जिसमें से यह एक है।
BSNL मल्टीपल रीचार्ज की डिटेल्स: यह नई सर्विस 97 रुपये, 98 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये, 247 रुपये, 319 रुपये, 399 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 997 रुपये, 1,699 रुपये और 1,999 रुपये के प्रीपेड प्लान पर उपलब्ध कहा है कि इस बात की जानकारी कराई गई है। इस सर्विस के तहत अगर यूजर का रिचार्ज खत्म होने वाला है तो वो उसे पहले ही एडवांस में अपना अकाउंट रिचार्ज करा पाएंगे। कंपनी ने इस बात की जानकारी यूजर्स को एसएमएस द्वारा दी है। यह सर्विस कंपनी द्वारा संचालित हर क्षेत्र में उपलब्ध कराई गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 94 रुपये और 95 रुपये का रिचार्ज भी पेश किया था। ये दोनों प्रीपेड प्लान्स डाटा और वॉयस कॉलिंग बेनिफिट के साथ उपलब्ध कराए गए थे। 94 रुपये के प्लान का नाम Advance Per Minute है। वहीं, 95 रुपये के प्लान का नाम Advance Per Second है। इन प्लान में यूजर्स को 3 जीबी हाई-स्पीड डाटा 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है। साथ ही फ्री PRBT सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही है। 94 रुपये के प्लान में प्रति मिनट की दर से चार्ज लिया जाएगा। वहीं, 95 रुपये के प्लान में यूजर्स से प्रति सेकेंड की दर से चार्ज लिया जाएगा। इसके अलावा 100 मिनट फ्री वॉयस कॉलिंग के लिए दिए जाएंगे। फ्री मिनट खत्म होने के बाद 94 रुपये के प्लान में लोकल कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट, एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट की दर से चार्ज लिया जाएगा। वहीं, 95 रुपये के प्लान में लोकल कॉल के लिए 0.02 पैसे प्रति सेकेंड, एसटीडी कॉल के लिए 0.0024 पैसे प्रति सेकेंड की दर से चार्ज लिया जाएगा।