टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने पोर्टफोलियो में एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 399 रुपये है। इसकी वैधता 80 दिन की है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जाएघा। साथ ही कॉलिंग बेनिफिट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट दिए जाएंगे जिसके जरिए वो आउटगोइंग कॉलिंग कर पाएंगे। इस प्लान को चैन्नई व तमिलनाडू सर्कल के लिए पेश किया गया है। वहीं, इन्हीं सर्कल्स में कंपनी ने 399 रुपये और 1,699 रुपये की कीमत वाला प्लान्स को बंद कर दिया है। कंपनी का नया प्लान इन सर्कल्स में 15 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि 399 रुपये के रीचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान 80 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिदिन 1 जीबी डाटा ही मिलेगा। डाटा की एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद डाटा स्पीड घटकर 80kbps रह जाएगी। इस प्लान में जो वॉयस कॉलिंग के लिए 256 मिनट प्रतिदिन दिए जाएंगे उसमें यूजर्स घरेलु और राष्ट्रीय रोमिंग में कॉल कर पाएंगे। यह सुविधा दिल्ली और मुंबई के MTNL नेटवर्क रोमिंग क्षेत्र में भी उपलब्ध होगी। एफयूपी लिमिट खत्म होने के बाद कॉल करने के बाद बेस टैरिफ रेट चार्ज किया जाएगा।
इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे। साथ ही फ्री ट्यून और फ्री लोकधुन कॉन्टेंट भी दिया जाएगा। ग्राहक इस प्लान को C-TOPUP, self-care और Web portal के जरिए एक्टिवेट कराया जा सकता है। अगर आप सेल्फ-केयर के जरिए प्लान एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको मैसेज में PLAN BSNL399 लिखकर 123 पर भेजना होगा। लेकिन कंपनी ने जानकारी दी है कि इस माध्यम से प्लान एक्टिवेट कराने से फ्री बीएसएनएल ट्यून व लोकधुन कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
बता दें कि कंपनी ने 399 रुपये का टैरिफ वाउचर और 1699 रुपये का रीचार्ज प्लान डिस्कंटीन्यू कर दिया है। यह प्लान चैन्नई और तमिलनाडू सर्कल में बंद किए गए हैं।