BSNL ने लॉन्च किया एक और प्रीपेड प्लान, 600 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है जो लंबी वैधता के साथ आता है। इस प्लान में 600 दिनों की वैधता उपलब्ध कराई गई है। देखा जाए तो अब तक की सबसे ज्यादा वैधता वाला प्लान कंपनी ने पेश किया है। अभी तक यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा 365 दिन की वैधता उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर पाएंगे। इसके अलावा भी कई बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि अन्य टेलिकॉम कंपनियों जैसे Airtel, Reliance Jio, Vodafone-Idea आदि कंपनियों के पोर्टफोलियो में भी फिलहाल इतनी ज्यादा वैधता वाला प्लान उपलब्ध नहीं है।

BSNL 2,399 रुपये के प्लान की डिटेल्स: इस प्लान में यूजर्स को 600 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। हालांकि, इसमें FUP लिमिट दी गई है। एक दिन में 250 फ्री मिनट्स की लिमिट कंपनी ने तय की है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान में डाटा की सुविधा नहीं दी गई है। लेकिन 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

BSNL ने इससे पहले 699 रुपये का प्लान पेश किया था। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। इसमें यूजर्स को एक ऑफर के तहत 20 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दी जा रही है। यह अतिरिक्त वैधता मिलाकर ही 180 दिन की वैधता उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, रेग्यूलेर तौर पर देखा जाए तो इस प्लान की वैधता 160 दिन की है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में प्रतिदिन 250 फ्री मिनट दिए जा रहे हैं जिसके जरिए किसी भी नेटवर्क पर कॉल की जा सकेगी। वहीं, यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं, 500 एमबी डाटा भी दिया गया है। इसमें भी यूजर्स को 60 दिनों के लिए फ्री रिंगबैक टोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।