बड़ी खबर, मोबाइल यूजर्स एक दिन भेज पाएंगे अनलिमिटेड फ्री मैसेजेज

टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक ड्राफ्ट जारी किया है। यह ड्राफ्ट टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ (65वां संशोधन) ऑर्डर 2020 के तहत पेश किया गया है। इसके तहत यूजर्स एक दिन में 100 एसएमएस से ज्यादा भेज पाएंगे। पहले यूजर्स एक दिन में 100 एसएमएस से ज्यादा नहीं भेज सकते थे। कंपनियों ने एसएमएस के लिए भी FUP लगाई थी जो कि प्रतिदिन 100 एसएमएस की थी। TRAI ने अपने एक बयान में कहा है कि टेलिकॉम चार्ज्स ऑर्डर 1999 की अनूसूची-13 में टेलिकॉम कंपनियां एक सिम पर एक दिन में 100 एसएमएस भेजने की ही अनुमति देती है लेकिन इसके बाद हर एसएमएस के लिए 50 पैसे का शुल्क लिया जाता है। इसे अब TRAI ने रिमूव कर दिया है।

आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को यह छूट दे सकती हैं कि वो एक दिन में 100 से ज्यादा फ्री एसएमएस भेज सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति एसएमएस का शुल्क देना होगा। लेकिन अब मोबाइल यूजर्स को इससे संबंधित बड़ी राहत दी गई है। अब यूजर्स के लिए प्रतिदिन 100 एसएमएस की लिमिट को हटा लिया गया है। जाहिर सी बात है कि लॉकडाउन के माहौल में मोबाइल से कॉलिंग और एसएमएस भेजने में बढ़ोत्तरी हुई है। इसी के चलते TRAI ने यह फैसला लिया है।

वर्ष 2012 में नियम लाया गया था कि एक दिन में 100 एसएमएस ही भेजे जा सकेंगे। यह नियम इसलिए लागू किया गया था जिससे फ्री एसएमएस का कमर्शियली गलत इस्तेमाल न किया जाए। अब स्पैम मैसेज को रोकने के लिए जो सफाई दी गई है कंपनियों के पास अब स्पैम मैसेज को रोकने के लिए तकनीक हैं ऐसे में इस नियम की जरुरत नहीं रह ग ईहै। इसलिए नियम में संशोधन कर दिया गया है।

11 डिजिट का नहीं होगा आपका मोबाइल नंबर: इससे पहले TRAI की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 11 डिजिट नंबर स्कीम पर शिफ्ट होना खारिज कर दिया गया है। इसका सीधा मतलब कि यूजर्स का नंबर 10 डिजिट का ही रहेगा और लोगों को भी 10 डिजिट के नंबर ही मिलते रहेंगे। TRAI के सेक्रेटरी एसके गुप्ता ने बयान मं कहा कि कई मीडिया हाउसेज ने रिपोर्ट में कहा है कि TRAI ने 11 डिजिट नंबरिंग स्कीम रेकमेंडेशन का फैसला लिया है। जबकि ऐसा नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर