स्नैपड्रैगन 865 और 120Hz डिस्प्ले से लैस Black Shark 3S गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

Black Shark 3S को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस वर्ष मार्च महीने में Black Shark 3 और Black Shark 3 Pro को भी लॉन्च किया गया था। Black Shark 3S को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस फोन को स्काई क्लाउड ब्लैक और क्रिस्टल ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 42,620 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 4,299 चीनी युआन यानी करीब 45,800 रुपये है।

Black Shark 3S के फीचर्स: इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेट रेट 120 हर्ट्ज है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस है। इसमें 12 जीबी तक की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें DCI-P3 कलर गैमट ​​और एमईएमसी मोशन कंपनसेशन तकनीक दी गई है। इसे 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.8 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) फीचर के साथ आता है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है जो 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ आता है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 4729 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G और अन्य वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5 और नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। Black Shark 3S 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।