दुनिया में पहली बार 16GB रैम के साथ लॉन्च हो सकता है Black Shark 3

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Black Shark ने गेमिंग सेगमेंट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इसी क्रम में कंपनी अब एक और स्मार्टफोन यानी Black Shark 3 पर काम कर रही है। इसे जल्द ही लॉन्च किए जाने की खबर है। इस फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 16 जीबी रैम दी जा सकीत है। अगर ऐसा होता है तो यह फोन दुनिया का पहला फोन होगा जो इतनी ज्यादा रैम के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा कुछ और फीचर्स भी लीक हुए हैं।

एक चीनी वेबसाइट weibo पर Black Shark 3 के संभावित फीचर्स की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। साथ ही फोन में क्वाड एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया जा सकता है। अगर कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट का इस्तेमाल करती है तो यह फोन सीधे तौर पर OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। आपको बता दें कि OnePlus जल्द ही बाजार में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

Black Shark 3 से संबंधित इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन कुछ दिन पहले खबर आई थी कि फोन को MIIT सर्टिफिकेशन मिल गया है। ऐसे में फोन को 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा फोन को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की भी खबर है। वहीं, फोन में 4000 एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई जा सकती है।

पिछले साल Black Shark 2 Pro स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया था। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी रैम दी गई है। साथ ही अपग्रेडेड DC डिमिंग 2.0 और लिक्विड कूलिंग 3.0+ तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

%d bloggers like this: