Best Smartphone Under Rs 20000: बजट रेंज में स्मार्टफोन खरीदना हो तो अब आपको स्पेसिफिकेशन से समझौता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि अब ज्यादातर स्मार्टफोन निर्मता कंपनियां एक से बढ़कर एक डिवाइस बाजार में उतार रही हैं। इन सभी स्मार्टफोन में शानदार प्रोसेसर के साथ 8GB रैम ऑफर की जा रही है। अगर आप भी 8GB रैम वाला स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास डिवाइस लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 20,000 रुपए से कम है। आइए इन 8GB रैम वाले स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर…
Realme 7:
इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे मिरर ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
फीचर्स: इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Redmi Note 9 Pro Max:
इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत, 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसे ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टैलर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन पर ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौजूद है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
OPPO A9 2020:
इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपये है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है।
फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का TFT-LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600×720 है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम SM6125 प्रोसेसर से लैस है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।