ये हैं 6000mAh बैटरी और कुल 5 कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 10,000 रुपये से है कम

अगर आप एक 4G स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो स्मार्टफोन खरीदते वक्त ग्राहकों को कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए। स्मार्टफोन खरीदते से पहले ग्राहकों को अपना बजट तय कर लेना चाहिए। अगर आप बजट स्मार्टफोन ग्राहक हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं, जो 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं। साथ ही फोटोग्रॉफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Motorola, Realme और Xiaomi के इन स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट-

Moto G10 Power

कीमत – 9,999 रुपये
Moto G10 Power में 6.51 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,600 x720 पिक्सल होगा। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Moto G10 Power में ऑक्टा-कोर Snapdragon 460 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है। फोन ड्यूल सिम (नैनो) कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्राइड 11 पर काम करता है। Moto G10 Power में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा दिया गया है। इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme C15

कीमत – 8,999 रुपये
Realme C15 में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। फोन की डिस्पले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन एंड्रायड 10 आधारित Realme UI पर काम करेगा। फोन में ऑक्टा-कोर MediaTech Helio G35 SoC मिलेगा। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी लेंस 13MP है। वही सेकेंडरी लेंस के तौर पर 8MP का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम सेंसर। मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 8MP का लेंस दिया गया है। कनेक्टिविटी के तौर पर 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ V5.0, माइक्रो-यूएसबी दिया गया है। फोन सिक्योरिटी के लिए रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी।

Xiaomi Redmi 9 Power

कीमत – 9,999 रुपये
Redmi 9 Power में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इस बजट स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 10 बेस्ड MIUI 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमर 48MP सेंसर के साथ आएगा। वहीं 8MP और 2MP के दो अन्य लेंस दिये गये हैं। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 2MP का सेंसर दिया गया है। Redmi 9 Power स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जर के साथ आएगी। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy M12

कीमत – 9,999 रुपये
Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन को ICICI बैंक कार्ड के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीद पाएंगे।फोन में 6.5 इंच इनफिनटिव V डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में कैमरा मोड समेत कई सारे कैमरा मोड दिये गये हैं। प्रोसेसर के तौर पर फोन में 8nm वाला Exynos 850 चिपसेट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड One UI 3.1 सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

source