Asus ROG Phone 3 की सेल भारत में शुरू, 13,650 रुपये तक का ऑफर उपलब्ध

Asus ने भारतीय मार्केट में कुछ ही समय पहले गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone लॉन्च किया था। इस फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो गई है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, फोन के हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। यह वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है।

Asus ROG Phone 3 पर मिल रहे ये ऑफर्स:

CITI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के साथ 13,650 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही फोन को No cost EMI के साथ भी खरीदा जा सकेगा।

Asus ROG Phone 3 के फीचर्स:

यह फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। साथ ही एंड्रॉइड 10 पर आधारित ROG UI पर यह फोन काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इस पर 2.5D की कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। साथ ही इसमें एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है। फोन में 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराई गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 64 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX686 लेंस के साथ आता है। इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर है जो 125-डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का टेरिटैरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

%d bloggers like this: