Asus ROG Phone 2 को भारत में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है। आपको बता दें कि फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया था। पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत लॉन्च के समय 37,999 रुपये थी। वहीं, अब इसे 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, फोन के दूसरे वेरिएंट यानी 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 62,999 रुपये कर दी गई है जो लॉन्च के समय 59,999 रुपये थी। इसके अलावा फोन की सेल को कोरोनावायरस के चलते रोक दिया गया था। लेकिन अब इसकी सेल एक बार फिर से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू की जाएगी।
Asus ROG Phone 2 की सेल फिर होगी शुरू: फोन को आज रात 12 बजे से Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी सेल Flipkart Big Saving Days के तहत आयोजित की जा रही है। ऐसे में अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको पास 5 दिन का सुनहरा मौका है। यह सेल 23 जून से शुरू होकर 27 जून तक चलेगी। इस दौरान HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
Asus ROG Phone 2 के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। फोन पर गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.9 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 512 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।