Apple को लेकर बड़ा खुलासा, मैट ब्लैक फिनिश में आ सकते हैं iPhone-iPad और मैकबुक

Apple के प्रोडक्ट बिक्री के हिसाब से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नया रिकार्ड छूते जा रहे हैं. ज्यादातर लोग Apple के प्रोडक्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं टेक जाएंट Apple को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. Apple को लेकर मिल रही एक खबर के अुनसार दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आने वाले समय में Apple मैट ब्लैक फिनिश में अपने iPhone, iPad, Apple Watch और MacBook सहित उत्पादों की एक सीरीज को लॉन्च कर सकता है.

Apple ने दायर की पेटेंट याचिका

दरअसल अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय में Apple की ओर से एक पेटेंट दायर किया गया है. जिसका टाइटल ‘एनोडाइज्ड पार्ट विद ए मैट ब्लैक अपियरेंस’ है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि Apple की वर्कशॉप में अगले उत्पाद मैट ब्लैक फिनिश में प्रोड्यूस कर सकता है. इस पेटेंट नोट में यह भी लिखा हुआ है कि मैट ब्लैक फिनिश प्रोडक्ट पाने के लिए एल्यूमीनियम, टाइटेनियम और स्टील युक्त धातुओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

मैट ब्लैक फिनिश पाना बेहद मुश्किल

फिलहाल कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि पूरी तरह से मैट ब्लैक फिनिश को पाना बेहद मुश्किल है. बाजार में आने वाले ज्यादातर कॉमर्शियल ब्लैक प्रोडक्ट वास्तव में गहरे भूरे या नीले रंग के होते हैं. वहीं Apple की ओर से दायर किया गया पेटेंट बताता है कि ‘केवल एनोडाइज्ड परत के छेदों के अंदर डाई के कणों को जमा करके किसी भी प्रकार से काले रंग को प्राप्त करने के लिए पूरा नहीं है.’

पहले भी किए कई प्रयोग

हालांकि Apple ने कभी मैट ब्लैक मैकबुक की पेशकश नहीं की है, वहीं कंपनी ने अन्य उत्पादों पर कई मैट ब्लैक फिनिश के साथ प्रयोग किया है, जैसे कि ‌iPhone‌ 7. वहीं पेटेंट आवेदन को इस बात के प्रमाण के रूप में नहीं लिया जा सकता है कि एप्पल बाजार में मैट ब्लैक फिनिश प्रोडक्ट लाने का इरादा रखता है. फिर भी यह एक दिलचस्प जानकारी हो सकती है कि एप्पल पर्दे के पीछे क्या रिसर्च कर रहा है.

Source link