सावधान! भारत में बड़े साइबर अटैक की संभावना, निशाने पर 20 लाख ई-मेल

भारत और चीन के बीच हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। सीमा पर चल रहे गतिरोध से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच एक खबर आई है कि कोरोनावायरस से संबंधित बड़ा साइबर अटैक हो सकता है। इस बारे में खुफिया एजेंसी ने चेतावनी भी दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस अटैक को आज किया जा सकता है। खुफिया एजेंसियों की मानें तो यूजर्स को ncov2019.gov.in के नाम से ई-मेल आने की संभावना है। इसमें भारतीय यूजर्स को COVID-19 की फ्री टेस्टिंग का झांसा देकर फंसाया जा सकता है। एजेंसी ने यूजर्स को इस बात से सतर्क रहने के लिए कहा है कि अगर उन्हें उपरोक्त मेल आईडी से कोई भी मेल आता है तो उसे ओपन न करें। वहीं, अगर आपने गलती से मेल ओपन कर लिया है तो उसमें मौजूद अटैचमेंट को डाउनलोड न करें।

हैकर्स के निशाने पर 20 लाख ई-मेल:

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो हैकर्स भारत में करीब 20 लाख से ज्यादा ई-मेल्स पर निशाना साधेंगे। इनमें पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह की आईडी शामिल होंगी। एजेंसी इस बारे में सतर्कता से काम कर रही है और इसी क्रम में कुछ वेबसाइट्स पर नजर भी रख रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि चीनी हैकर्स इस साइबर अटैक को अंजाम दे सकते हैं।

ये ग्रुप्स भी कर रहे हैं मदद:

कुछ सिक्योरिटी फर्म्स की मानें तो चीन तो इस काम को अंजाम देने की प्लानिंग कर ही रहा है। वहीं, नॉर्थ-कोरियन ग्रुप भी चीन की इस काम में मदद कर रहा है। सिंगापुर में स्थित सिक्योरिटी फर्म Cyfirma ने बताया है कि जो हैकर्स इस काम को अंजाम दे सकते हैं उनके पास जापान के 11 लाख निजी ई-मेल आईडी, भारत में 20 लाख ई-ईमेल आईडी और यूके में 1 लाख 80 हजार यूजर्स के ई-मेल आईडी मौजूद हैं।

इस तरह खुद को रखें सुरक्षित:

अगर आप इस साइबर अटैक से बचना चाहते हैं तो आप किसी भी अनजाने मेल को ओपन नहीं करना है। साथ ही किसी भी अटैचमेंट को डाउनलोड करने की गलती भी न करें। अघर आपको किसी भी तरह की स्कीम या ऑफर से संबंधित कोई मेल आए तो उसे अवॉयड करें और डिलीट कर दें।