टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Vodafone-Idea, Reliance Jio, BSNL ने इस लॉकडाउन में सभी यूजर्स को घर बैठे सिम कार्ड डिलिवरी की सुविधा देने पर काम कर रही है। दरअसल, लॉकडाउन के समय जब लोग घर से बाहर जाकर सिम नहीं खरीद सकते हैं और नई सिम को एक्टिवेट भी नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे में यूजर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को इस नए प्लान का तोहफा दे सकती हैं। अगर कंपनियां यह सुविधा उपलब्ध कराती हैं तो यूजर्स को घर बैठे सिम की डिलीवरी और नंबर एक्टिवेट करने की सर्विस मिलेगी।
कंपनियों ने दूरसंचार विभाग से मांगी मंजूरी: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेलिकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग से इस प्रक्रिया को मंजूरी देने की मांग की है। इस मंजूरी में नया कनेक्शन और सिम स्वैप करने को घर बैठे किए जाने की बात कही गई है। ऐसे में अगर इस प्रक्रिया को मंजूरी मिल जाती है तो यूजर्स घर बैठे ही अपने नंबर को एक्टिवेट कर पाएंगे। साथ ही नई सिम भी उन्हें डिलीवर घर पर ही की जाएगी।
घर पर होगी सिम डिलीवर और एक्टिवेट: अगर इस प्रक्रिया को मंजूरी मिल जाती है तो यूजर्स को टेलिकॉम कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। यहां से यूजर्स आवेदन कर पाएंगे। इसके बाद कंपनी के फील्ड एग्जीक्यूटिव आपके घर पर आएंगे। यहां पर एग्जीक्यूटिव द्वारा उनके जरूरी दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा। आपको बता दें कि यह सर्विस पोस्टपेड यूजर्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। लेकिन अब इसे प्रीपेड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जब यूजर्स के पास सिम कार्ड डिलीवर हो जाएगा तो एग्जीक्यूटिव यूजर्स के ऑनलाइन CAF में यूजर की सभी जानकारी दर्ज करेंगे। यह एक कंज्यूमर ऐपलिकेशन फॉर्म है। इसके बाद अधिकारी द्वारा यूजर्स के मेन डॉक्यूमेंट्स चेक किए जाएंगे। इसके बाद नंबर एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस सुविधा के तहत सिम स्वैप करने और MNP का भी फायदा यूजर्स को मिलेगा।