लॉकडाउन में Airtel ने यूजर्स के लिए लॉन्च किए कुछ खास प्लान जाने क्या

21 दिन की लॉकडाउन के चलते हर टेलीकॉम कंपनी कुछ ना कुछ नए प्लान ला रही है। ताकि घर पर रह कर लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने में कोई परेशानी ना हो। इसके चलते Airtel ने भी लगातार अपने यूजर्स के लिए नए प्लान लाये है। पहले ही एयरटेल ने लॉकडाउन के चलते प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढ़ा दी है। लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के चलते इंटरनेट की इस्तेमाल बढ़ गई है। ऐसे में हर टेलीकॉम कंपनी नए डेटा प्लान लॉन्च कर रही है। इसमे आपको बता दे कि Airtel ने हाल ही में आपने प्रीपेड यूजर्स को 10 रुपये बैलेंस देने की घोषणा की है। आइये जानते है एयरटेल कुछ हाल ही में लॉन्च हुए प्लान के बारे में। वर्क फ्रॉम होम के चलते अगर आपका इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है तो, इन प्लान्स में से सायेद आप कोई चुन सकते है।

डेटा ऐड ऑन प्लान

एयरटेल ने आपने पोस्ट पेड यूजर्स के लिए दो ऐड ऑन प्लान पेश किया है। आपको बता दे यह दोनों प्लान जनुअरी से है, परंतु लॉकडाउन के दौरान इसे “work from home with ease” नाम से लॉन्च किया गया है। इसमे 100 रुपए का ऐड ऑन प्लान है जिसमे यूजर्स को 15gb डेटा मिलता है। और दूसरा 200 रुपए वाला ऐड ऑन प्लान है जिसमे 35gb डेटा मिलता है।

पेश किया नए रिचार्ज ऑप्शन

एयरटेल ने आपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नए रिचार्ज ऑप्शन्स लॉन्च किया है। इस नए रिचार्ज प्लान के मुताबिक आप अपने एयरटेल नंबर को एटीएम मशीन, ग्रोसरी स्टोर, और फ़ार्मेसी स्टोर से भी रिचार्ज करा सकते है। एयरटेल कंपनी का नए रिचार्ज विकल्प लॉन्च करने का कारण यह है कि, लॉकडाउन के चलते मार्केट में ग्राहक सेवा केंद्र और रिटेल स्टोर बंद रहेंगे। तो ग्राहक को बिना किसी परेशानी के एयरटेल की सेवाएं मिलती रहे, इसलिए एयरटेल ने HDFC और ICICI बैंक, बिग बाज़ार, अपोलो के साथ साझेदारी की है। इसके इलावा एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी को 17 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया है। मतलब अगर किसी यूजर्स लॉकडाउन पीरियड में वैलिडिटी खत्म भी हो जाती है तो भी उसे इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी। एयरटेल ने भी दूसरे टेलीकॉम कंपनी के तरह आपने कम इकॉनमी वाले यूजर्स के खाते में 10 रुपए का क्रेडिट देने की घोषणा की है।

ई-बुक्स प्लेटफार्म को किया फ़्री

एयरटेल ने अपनी ई-बुक्स प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए फ्री कर दिया है। सरकार के साथ Covid 19 के खिलाफ अपना सपोर्ट जताते हुए ई-बुक्स प्लेटफार्म को फ्री किया। ताकि लॉकडाउन के वक़्त लोग घर पर रह कर ऑनलाइन किताब पढ़ कर अपना समय बिताएं। इसमे मौजूद सभी किताबे और उपन्यास आप फ्री में एक्सेस कर सकते है।