Airtel और Vodafone-Idea ने वर्ष 2018 में न्यूनतम रिचार्ज पैक पेश किए थए। इनकी कीमत 35 रुपये से लेकर 95 रुपये की है। इन कंपनियों ने दिसंबर 2019 में इन पैक्स की कीमतों में 43 फीसद की बढ़ोतरी की थी। ऐसे में यूजर्स को रिचार्ज के लिए अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इन प्लान्स में यूजर्स को पहले के मुकाबले अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, अब Airtel ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की दरों में एक बार फिर से 24 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब न्यूनतम रिचार्ज की कीमत 45 रुपये हो गई है।
Airtel के मिनिमम रिचार्ज की डिटेल्स:
पनी के तीन न्यूनतम रिचार्ज प्लान्स मिनिमम रिचार्ज प्लान्स 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं। इन्हें स्मार्ट रिचार्ज का नाम दिया गया है। इसके अलावा Vodafone-Idea के भी मिनिमम रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ा दिया है। अब इस कंपनी के न्यूनतम रिचार्ज प्लान्स की कीमत 39 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये है। इनमें टॉकटाअम और डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।
Airtel स्मार्ट रिचार्ज पैक्स:
45 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज पैक में 28 दिनों की वैधता दी गई है। इसमें यूजर्स को न तो टॉकटाइम दिया जा रहा है और न ही डाटा। लेकिन इस प्लान में यूजर्स को केवल इनकमिंग कॉल्स की वैधता ही दी गई है। 49 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 38.52 रुपये का टॉकटाइम दिया जाएगा। इसमें 100 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। साथ ही 200 एमबी डाटा भी दिया जा रहा है। इसकी वैधता भई 28 दिनों की है।
Vodafone-Idea ऑल-राउंडर पैक्स:
39 रुपये के रिचार्ज में 14 दिन की वैधता दी जा रही है। इसमें 100 एमबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, 30 रुपये का टॉकटाइम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 49 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिन की वैधता के साथ 100 एमबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, 38 रुपये का टॉकटाइम भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को 64 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डाटा और 28 दिन की वैधता दी जा रही है।