COVID-19 महामारी के बीच सरकार ने वेब आधारित पोर्टल AarogyaPath लॉन्च किया है। यह एक हेल्थकेयर सप्लाई चेन पोर्टल है जो मैन्यूफैक्चरर, सप्लायर्स और ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण हेल्थकेयर सप्लाईज की रियल-टाइम उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) ने लॉन्च किया है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, यह इंटीग्रेटेड पब्लिक प्लेटफॉर्म है जो ग्राहकों की कई नियमित समस्याओं से निपटने में मदद करेगा। उदाहरण के तौर पर: लिमिटेड सप्लायर्स पर निर्भरता, अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स की पहचान करने के लिए किया जाना वाला प्रोसेस और सप्लायर्स का लिमिटेड एक्सेस इसमें शामिल है। इसके जरिए मैन्यूफैक्चर्रस और सप्लायर्स को पैथोलॉजी लैब, मेडिकल स्टोर्स और हॉस्पिटल के जरिए ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
AarogyaPath, a web-based solution for the Healthcare Supply Chain was launched today by OSD to MoH&FW Shri Rajesh Bhushan in presence of DG CSIR. Dr.@VijayChauthiawale, Pharma Sector Expert and JS MSME Mr. Sudhir Garg were Guests of Honour #CSIRFightsCovid19 @shekhar_mande pic.twitter.com/TMKkgJ92uY
— CSIR (@CSIR_IND) June 12, 2020
इस पोर्टल के जरिए CSIR यह चाहता है कि मरीजों की देखभाल में होने वाली कमी को बेहतर उपलब्धता और किफायती हेल्थकेयर सप्लाइज के जरिए पूरा किया जाए। यह ग्राहकों की विस्तृत सूची और प्रोडक्टस के लिए नई जरूरतों चलते व्यवसाय में विस्तार करने के लिए अवसर उपलब्ध कराएगा। वहीं, ज्यादा प्रोडक्शन के साथ जूरीर सामानों में होने वाली कमियों को लेकर भी शुरुआती संकेत दिए जा सकते हैं। इससे किसी भी खत्म हो रहे सामान का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा ज्यादा मैन्यूफैक्चरिंग के चलते संसाधनों की बर्बादी भी कम होगी। वहीं, नई तकनीकों के बारे में जागरुकता भी पैदा की जा सकेगी।
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा दिए गए लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, भारत में 11,502 नए कोरोनावायरस केसेज सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोनावायर केसेज 3,32,424 हो गए हैं।
जानें Aarogya Setu ऐप के बारे में: यह ऐप यूजर्स को अपने फोन में डाउनलोड करनी चाहिए। यह ऐप आपको कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट के साथ-साथ यह भी बताएगी की आप इस वायरस के जोखिम से कितना दूर हैं। यही नहीं, अगर आपके आस-पास कोई वायरस से संक्रमित व्यक्ति होगा तो आपको इस ऐप के जरिए अलर्ट भी मिलेंगे। यहां पढ़ें Aarogya Setu के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी