हम सभी टेक्सट मैसेज का जमाना छोड़ WhatsApp की तरफ चल पड़े हैं। हम लोगों को WhatsApp की लत-सी लग गई है। जब भी हमें किसी से कोई बात करनी होती है या फोटोज और वीडियो आदि भेजनी होती हैं तो हम कहते हैं, “मैं तुझे WhatsApp कर दूंगा या I’ll WhatsApp”. ये ट्रेंड-सा बन चुका है। इस प्लेटफॉर्म पर कई फीचर्स ऐसे हैं जो यूजर्स का एक्सपीरियंस बढ़ाने का काम करते हैं। WhatsApp पर आज हम सिर्फ टेक्सट के जरिए ही नहीं बल्कि इमोजी और GiF के जरिए भी बातचीत करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई ऐसे फीचर्स भी हैं जो दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं लेकिन WhatsApp पर नहीं। ये फीचर्स आपके अनुभव को दोगुना करने की पूरी ताकत रखते हैं। अगर एक यूजर के नजरिए से देखें तो ये फीचर्स WhatsApp को बदल कर रख देंगे।
Android invisible mode: इस मोड के तहत यूजर्स खुद को दूसरे यूजर्स के सामने इनविजिबल या अदृश्य कर पाएंगे। अब तक WhatsApp यूजर्स अपना लास्ट सीन दूसरों से छुपा सकते हैं। साथ ही रीड रिसिपेन्ट्स को भी डिसेबल कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स किसी से भी ब्लू टिक को हाइड कर सकते हैं। हालांकि, जब यूजर्स को ये सुविधा दी गई है। अगर WhatsApp भी इस सुविधा को अपने प्लेटफॉर्म पर ले आए तो यूजर्स के लिए इससे बेहतर और कुछ हो नहीं पाएगा।
Automated “away” responses: पिछले काफी समय से ईमेल क्लाइंट्स यूजर्स को एक विकल्प उपलब्ध करा रहा है। इसके तहत ऑटोमेटेड away विकल्प दिया जाता है। यानी कोई भी यूजर अगर छुट्टी पर होता है तो वो किसी भी मेल का ऑटोमेटेड away रिस्पॉन्स सेट कर सकता है। अगर WhatsApp में ऑटो-रिस्पॉन्स का यह विकल्प मौजूद होता तो यूजर अगर मैसेज का जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो वो ऑटोमेटेड रिस्पॉन्स देकर बता सकते हैं।
Blocking screenshots: WhatsApp पर कोई भी यूजर किसी भी यूजर की चैट, फोटो या वीडियो का स्क्रीनशॉट ले सकता है। लेकिन Snapchat एक ऐसा फीचर उपलब्ध कराता है जो यूजर्स को किसी के वीडियो या फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है। अगर आपका अकाउंट किसी गलत हाथ में लग जाता है तो इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। ऐसे में अगर WhatsApp पर भी Snapchat की तरह स्क्रीन ब्लॉकिंग तकनीक दी जाए तो यूजर्स के प्राइवेट चैट्स और भी सुरक्षित हो जाएंगे।
Self-destructing messages: Telegram पर एक फीचर सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मैसेज है। यह इस ऐप का एक मुख्य फीचर साबित हुआ है। इस फीचर के तहत यूजर किसी भी मैसेज को एक समयसीमा के बाद डिलीट करने के लिए सेट कर सकते हैं। यह फीचर तब ज्यादा मददगार साबित होता है जब कोई अहम मैसेज भेजा जाता है और उसे लॉन्ग-टर्म में गलत इस्तेमाल होने की आशंका बनी रहती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी को अपना पेनकार्ड भेजा तो उसे लॉन्ग-टर्म व्यक्ति (जिसे आपने पेनकार्ड की फोटो भेजी है) गलत इस्तेमाल कर सकता है। उसके गलत इस्तेमाल न होने के लिए उसे ऑटोमैटिकली डिलीट करने के लिए सेट कर दिया जाता है। अगर WhatsApp पर अगर सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मैसेज फीचर दिया जाए तो यूजर्स के लिए अच्छा साबित होगा।
Birthday notifications: Facebook अपने यूजर्स को बर्थडे नोटिफिकेशन भेजता है। लेकिन WhatsApp पर फिलहाल कोई ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं है। कई बार यूजर्स अपने दोस्तों का जन्मदिन भूल जाते हैं ऐसे में यह फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।