Realme ने पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में X सीरीज के तहत Realme X7 5G और Realme X7 Pro 5G को लाॅन्च किया गया था। Realme X7 Pro 5G सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं अब Realme X7 5G कल यानि 12 फरवरी को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन की खासियत है कि यह भारत में लाॅन्च होने वाला पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
Realme X7 5G की कीमत और उपलब्धता
Realme X7 5G भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 6GB + 128GB स्टोरेज माॅडल की कीमत 19,999 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज माॅडल को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन स्पेस सिल्वर और नेबुला दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। फोन का सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और इसे ई-काॅमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।
Realme X7 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें पावर बैकअप के लिए 4,310mAh की बैटरी दी गई है जो कि 50W सुपरडार्ट चार्ज के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह तकनीक 18 मिनट में 50 प्रतिशत फोन को चार्ज कर सकती है।
इसके अलावा फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। वहीं 8MP का अल्ट्रा वाइ एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया हैं फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जिसकी मदद से यूजर्स सेल्फी और वीडियो काॅलिंग का मजा ले सकतेे हैं।