कभी कभी PAN CARD से जुड़ी घोटाला सामने आ जाता है, जिसमें यह आम की किसी अन्य व्यक्ति की PAN CARD से कोई और व्यक्ति लोन ले चुके है | ऐसे में देखा गया है की अक्सर जाने माने लोगों को ही शिकार बनाया जाता है | ऐसे में आप इस तरह के धोका धड़ी का शिकार नहीं बनेंगे यह कोई भी कन्फर्म नहीं बता सकता |
WhatsApp पर आया नया मैसेज फॉरवर्ड रेस्ट्रिक्शन
तो आपके पास अगर PAN CARD है तो सबसे आसान तरीका यह है की आप खुद ही वेरीफाई करे की इसका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है | यहां आपको बताया गया है की कैसे चेक करे की आपका PAN CARD का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है |
अपने CIBIL स्कोर को जांचे : इसके लिए CIBIL, Equifax, Experian, और CRIF आदि प्लेटफार्म के मार्क्स के द्वारा जांचा जा सकता है | आप इसके जरिए जान सकते है की आपके नाम से कोई लोन अप्रूव किया गया है कि नहीं |
Fintech पोर्टल जैसे की Paytm, Bank Bazaar कुछ अन्य विकल्प से चेक कर सकते है की आपके PAN CARD का इस्तेमाल लोन के लिए किया गया है की नहीं | इन सभी वेबसाइट पर फाइनेंशियल रिकॉर्ड और CIBIL स्कोर का डिटेल अपडेट समय के साथ दर्शाया जाता है |
फॉर्म 26A तीसरा विकल्प है जिसके जरिये आप चेक कर सकते है की आपके पैन कार्ड से कोई लोन लिया गया है कि नहीं | यह IRS द्वारा दर्शाया गया वार्षिक लेनदेन की सारी विवरण होता है, जिसमे पैन कार्ड का इस्तेमाल करके की गई सारी लेनदेन की जानकारी होती है, जो की बताएगा कि पैन कार्ड से लोन लिया गया है की नहीं |