नई एंड्रॉएड फ़ोन में WhatsApp डाटा कैसे ट्रांसफर करे बिना गूगल ड्राइव के

WhatsApp ने हाल ही में एक नया बैकअप फीचर लॉन्च किया है जिसमे गूगल ड्राइव और icloud बैकअप होता है | यह ज्यादा सिक्योर सर्विस है | इसके अलावा आप ऑफ लाइन भी अपने पुरे wahtsapp डाटा को एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन ट्रांसफर कर सकते हैं एक फाइल कंप्रेस करने वाली एप्लीकेशन के जरिये उदहारण के लिए RAR |

खतरे में है आपकी प्राइवेसी! FMWhatsApp चुरा रहा यूजर्स का डाटा, हो सकता है बड़ा नुकसान, इस तरह बचें

Redmi 9 (Sky Blue, 4GB RAM, 64GB Storage) | 2.3GHz Mediatek Helio G35 Octa core Processor  Buy Now

इस प्रोसेस में आप ऑफलाइन ही आप पुरे फाइल की बैकअप लेते है एक सिंगल फोल्डर के अंदर और उसके बाद उस फोल्डर को दूसरे फ़ोन में ट्रांसफर कर सकते हैं | यह कोई गूगल ड्राइव जैसे आसान तरीका नहीं है लेकिन इस प्रोसेस में आपको गूगल ड्राइव की जरुरत नहीं पड़ेगी |

होगया है तैयार पसीने से चार्ज होने वाली यह खास स्मार्ट वॉच

जब आपके पास WiFi ना हो तो आप इस प्रोसेस को अपना सकते है | डाटा उप्लोअडिंग और डौन्लोडिंग से बचे ऐसे बहुत डाटा खपत होती है |

WhatsApp Web डेस्कटॉप वेरिएन्ट में फोटो एडिट करने का टूल मिला है और नए इमोजी भी

स्टेप 1 WhatsApp पर लोकल बैकअप बनाए

whatsapp को ओपन करे राइट साईट में ऊपर तीन डॉट मेनू पर क्लिक करे, सेटिंग – चाट- चाट बैकअप ऑप्शन का चुने लोकल बैकअप क्रिएट होने के बाद गूगल ड्राइव बैकअप का मैसेज को इगनोर करें | अब आपके फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज में लोकल बैकअप क्रिएट होगा | एक बार लोकल बैकअप क्रिएट होने के बाद में अपने पुराने फ़ोन से whatsapp को उनइंसटाल कर दें |

स्टेप 2 इंसटाल RAR या कोई भी फाइल कम्प्रेस अप्लीकेशन

प्ले स्टोर से कोई भी फाइल कंप्रेस एप्लीकेशन या RAR एप्लीकेशन को डाउनलोड करके सेटअप कर ले | अब अपने पुरे whatsapp डाटा को कंप्रेस करके एक सिंगल फाइल बनाले |

स्टेप 3 Whatsapp डाटा को कंप्रेस करें

RAR फाइल के अंदर आपको phone internal storage directory दिखेगी क्लिक करें Andriod ऑप्शन पर फिर क्लिक करे Media फिर सेलेक्ट करे com.whatsapp फोल्डर इसके बाद ऊपर archive button दिखेगा जिसमे + का निशान बना होगा उस पर क्लिक करते ही पूरा डाटा rar फाइल में कन्वर्ट होना शुरू होगा | इसको कन्वर्ट होने में थोड़ा समय लग सकता है |

स्टेप 4 डाटा को नए फ़ोन में ट्रांसफर करें

अब कम्प्लीट com.whatsapp.rar फाइल को अपने नए फ़ोन में ट्रांसफर करे जिस पर आप whatsapp सेट करना चाहते है | नए फ़ोन में rar फाइल को ट्रांसफर करने के बाद उस फाइल को unzip करें और फोन के इंटरनल स्टोरेज में प्लेस करे सेम नाम com.whatsapp से सेम डायरेक्टरी Storage/ Android/ Media |

स्टेप 5 नए फ़ोन पर whatsapp इनस्टॉल करें

अब आप आपने नए फ़ोन पर whatsapp को इनस्टॉल करें इंसटाल प्रोसेस के समय गूगल ड्राइव बैकअप प्रॉम्ट को स्किप करें इससे whatsapp आपके लोकल ड्राइव बैकअप को सर्च करेगा | उसके बाद सर्च डाटा सेलेक्ट करके बैकअप को कंटिन्यू करके इंस्टालेशन प्रोसेस को पूरा करें | इसके बाद आपके नए फ़ोन में whatsapp रेडी हो जायेगा | इसके बाद आप अपने नए फ़ोन से कॉपी किया हुआ RAR या zip फाइल डिलीट करदें |