snaptube Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sun, 07 Jun 2020 17:23:24 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 snaptube Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Alert! इस ऐप को तुरंत कर दें डिलीट, 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को है खतरा https://www.indianpillar.com/technology/alert-delete-snaptube-malicious-android-app-users-can-fall-in-fraud-transactions/ Mon, 08 Jun 2020 04:00:23 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=1844 एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर फेक और मालीशस ऐप्स का कितना बोलबाला है ये तो हम सभी जानते हैं। पिछले दिनों कई ऐसी खबरें सामने आई थी जिनके मुताबिक, एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर…

The post Alert! इस ऐप को तुरंत कर दें डिलीट, 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को है खतरा appeared first on Indian Pillar.

]]>

एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर फेक और मालीशस ऐप्स का कितना बोलबाला है ये तो हम सभी जानते हैं। पिछले दिनों कई ऐसी खबरें सामने आई थी जिनके मुताबिक, एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ ऐसी ऐप्स हैं जो यूजर्स का डाटा चुराने का काम करती हैं। वहीं, अब एक और रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि फेक और मालीशस ऐप्स के जरिए यूजर्स का पैसा चुराया जा रहा है। इसके मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में स्मार्टफोन से इस ऐप को डिलीट करने की बात कही गई है। इस ऐप का नाम Snaptube है।

जानें क्या कहती है रिपोर्ट: Upstream की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष की पहली तिमाही में पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले दोगुने ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें ऐप्स के मालीशस या फ्रॉड होने के संकेत मिले हैं। अगर इस वर्ष की पहली तिमाही की बात की जाए तो इस दौरान करीब 89 फीसद फर्जी ट्रांजेक्शन की गईं। साथ ही टॉ 10 खतरनाक ऐप्स में से 9 गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थीं। पिछळे वर्ष की बात करें तो टॉप 100 ऐप्स में से 30 फीसद ऐप्स प्ले स्टोर पर थीं।

जानें Snaptube के बारे में: यह एक ऐसी ऐप है जिसमें यूट्यूब, फेसबुक, और इंस्टाग्राम समेत सभी बड़ी बेवसाइट्स से वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है। इस ऐप की एक खुद की भी वेबसाइट है जिसके दुनियाभर में 30 करोड़ यूजर्स हैं। रिपोर्ट की मानें तो इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद प्रीमियम सर्विस के लिए साइन-अप करने के लिए यूजर को कहा जाता है। इसमें विज्ञापन भी मौजूद हैं जिसपर यूजर्स गलती से क्लिक कर ही देते हैं। साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि इस ऐप के जरिए 7 करोड़ से ज्यादा फ्रॉड ट्रांजेक्शन की गई हैं।

The post Alert! इस ऐप को तुरंत कर दें डिलीट, 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को है खतरा appeared first on Indian Pillar.

]]>
1844