s-cross petrol launch manual Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Wed, 05 Aug 2020 20:07:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 s-cross petrol launch manual Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल वेरिएंट में भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स https://www.indianpillar.com/automobile-news/maruti-suzuki-s-cross-petrol-launched-in-india-know-price-and-features/ Thu, 06 Aug 2020 03:30:54 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=3391 वर्ष 2020 के ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki S-Cross के पेट्रोल वेरिएंट को पेश किया गया था। अब कंपनी ने Maruti Suzuki S-Cross 2020 पेट्रोल वेरिएंट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत…

The post Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल वेरिएंट में भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>

वर्ष 2020 के ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki S-Cross के पेट्रोल वेरिएंट को पेश किया गया था। अब कंपनी ने Maruti Suzuki S-Cross 2020 पेट्रोल वेरिएंट कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की सिग्मा मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.39 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, अल्फा ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.39 लाख रुपये है। नई Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल को चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इन कारों की बुकिंग नेक्सा डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है। आपको बता दें की S-Cross पेट्रोल मॉडल की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो गई थी जिसे आप 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। बता दें कि अब कुछ दिनों में कार की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।

Maruti Suzuki S-Cross का इंजन:

नई Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल के इंजन में बदलाव किया गया है। इस कॉम्पैक्ट SUV में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 103bhp और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन SHVS माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश किया गया है। इससे इंजन की पावर और माइलेज बढ़ती है। Maruti Suzuki S-Cross में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, यह कार एक लीटर पेट्रोल में 18.5 किमी तक चल सकती है। S-Cross को कुल 7 मॉडल और 5 कलर विकल्प के साथ पेश किया गया है।

कम्फर्ट और फीचर:

नई S-Cross पेट्रोल वेरिएंट में LED डे टाइम रनिंग लाइट, ड्यूल टन अलॉय व्हील, LED टेल लाइट, क्रोम हाइलाइट्स और प्रोजेक्टर लेंस हैडलैंप्स शामिल किए गए है। इंटीरियर फीचर में इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो कम्पैटिबिलिटी दिया गया है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूजृ कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और मल्टी-फंक्शन लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध कराया गया है।

The post Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल वेरिएंट में भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
3391