Realme C3 First Sale Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Thu, 06 Feb 2020 15:27:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Realme C3 First Sale Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Realme C3 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लैस https://www.indianpillar.com/technology/realme-c3-india-launch-know-price-features-availability/ Thu, 06 Feb 2020 15:27:36 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=912 Realme ने भारतीय मार्केट में अपनी C सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट Realme C3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी Entertainment ka Superstar के नाम से प्रमोट कर रही…

The post Realme C3 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लैस appeared first on Indian Pillar.

]]>

Realme ने भारतीय मार्केट में अपनी C सीरीज का लेटेस्ट हैंडसेट Realme C3 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी Entertainment ka Superstar के नाम से प्रमोट कर रही है। फोन की खासियत की बात करें तो यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। फोन में तीन खास फीचर उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें पहला ड्यूल मोड म्यूजिक शेयर फीचर, दूसरा फोक्स मोड और तीसरा थ्री-फिंगर सेलेक्ट पार्ट स्क्रीनशॉट फीचर है। इसे ब्लेजिंग रेड और फ्रोजन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Realme C3 की कीमत: फोन के पहले वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com से 11 फरवरी से खरीदा जा सकेगा। वहीं, 20 फरवरी से इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।

Realme C3 के फीचर्स: इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 फीसद और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर के साथ आता है। आपको बात दें कि इसे 12nm प्रोडक्शन प्रोसेस के साथ बनाया गया है। यह फोन Realme UI के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। दूसरे सेंसर की बात करें तो यह 2 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। यह कैमरा AI आधारित है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर क साथ आता है।

The post Realme C3 भारत में हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लैस appeared first on Indian Pillar.

]]>
912