Personal Loan Rate Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Tue, 31 Aug 2021 18:47:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Personal Loan Rate Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 Personal Loan Rate: लेना है पर्नसल लोन तो इस तरह तरह मिलेगा सस्ता कर्ज, जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल https://www.indianpillar.com/loan-news/personal-loan-rate-tips-to-keep-in-mind-while-taking-personal-loan/ Wed, 01 Sep 2021 02:55:29 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=10460 Personal Loan Rate: जो लेंडर्स पर्सनल लोन पास करते हैं उन्हें लोन पास करने से पहले लोन एप्‍लीकेंट के क्रेडिट स्कोर, मंथली इनकम, जॉब प्रोफाइल और इंप्‍लॉयर प्रोफाइल समेत कई…

The post Personal Loan Rate: लेना है पर्नसल लोन तो इस तरह तरह मिलेगा सस्ता कर्ज, जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल appeared first on Indian Pillar.

]]>
Personal Loan Rate: जो लेंडर्स पर्सनल लोन पास करते हैं उन्हें लोन पास करने से पहले लोन एप्‍लीकेंट के क्रेडिट स्कोर, मंथली इनकम, जॉब प्रोफाइल और इंप्‍लॉयर प्रोफाइल समेत कई तरह के पहलुओं पर गौर करना पड़ता है। वहीं, जो लोग लोन ले रहे होते हैं उनके लिए कई जानकारियां काफी अहम होती हैं। सबसे अहम यह कि ग्राहक को जरूर पता होना चाहिए कि आप जो लोन ले रहे हैं उसमें ब्याज कितना लिया जा रहा है। साथ ही आपको लोन देने के क्‍या क्‍लॉज हैं, ये भी पता होना चाहिए। बता दें कि अलग-अलग लेंडर्स पर्सनल लोन पर अलग-अलग तरह की ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। ऐसे में अगर आप कम ब्याज दर पर लोन लेान चाहते हैं तो आपको कुछ बातों की जानकारी जरूर होनी चाहिए।

Cmerchants Smart Buy Home Utility Portable shoe rack (7 Layer) (Blue)  Buy Now

यह भी पढ़े: SBI Education Loan: सपना होगा साकार! बैंक दे रहा है विदेश में पढ़ाई करने का मौका, फटाफट जानें एजुकेशन लोन की सभी जरूरी डिटेल्स

क्रेडिट स्कोर होना चाहिए अच्छा:

बता दें कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 और उससे अधिक है तो इसे अच्छा माना जाता है। इस स्कोर के साथ आपके लोन पास होने की संभावना ज्यादा होती है। इस तरह के ग्राहकों को ज्यादा विश्वसनीय माना जाता है। ऐसे में लेंडर्स के लिए कम क्रेडिट जोखिम वहन करते हैं। लेंडर्स हाई क्रेडिट स्‍कोर वाले लोन एप्‍लीकेंट का लोन पास करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़े: Facebook loan: facebook से भी मिलेगा 5 से 50 लाख रुपये तक loan

एक्‍सपर्ट्स की मानें तो व्यक्ति को EMI और क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान करने, 30 फीसद के अंदर क्रेडिट इस्तेमाल के अनुपात को सीमित करना, गारंटीड या सेल्फ अटेस्टेड लोन अकाउंट्स की निगरानी करने से बचने जैसे क्रेडिट प्रैक्टिस का पालन करना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में कुछ-कुछ समय पर क्रेडिट रिपोर्ट की समीक्षा करते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपको यह पता चलता रहता है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है।

यह भी पढ़े: SBI ग्राहकों को मिल रही है कही तरह की सुविधा, कार लोन से लेकर कई अन्य तरह के लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर छूट

बैंक से अच्छा संबंध बनाएं:

जब भी आप पर्सनल लोन ले रहे हों तो बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से लोन से संबंधित पूछताछ जरूर करनी चाहिए। चाहें वो दस्तावेजों से संबंधित हो या फिर ब्याज दर से। पर्सनल लोन देने वाले कई लेंडर्स के साथ ग्राहकों को अच्छा संबंध बनाकर रखना चाहिए। जो भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उन्हें पहले उस बैंक और एनबीएफसी से कॉन्टैक्ट करना चाहिए जिनसे वो लोन लेना चाहते हैं।

ब्याज दर की तुलना करना है बेहद जरूरी:

जब भी लोन लें तो ब्याज दरों को जरूर कंपेयर करें। आजकल दुनिया डिजिटली काफी स्ट्र्रॉन्ग हो गई है और इस दौरान अलग-अलग बैंकों और एनबीएफसी द्वारा अलग-अलग लोन में दिए ब्याज की तुलना की जा सकती है। ऐसे में जब भी लोन का फॉर्म जमा करें तो पहले सभी रिसर्च कर लें और आवेदन पत्र को अच्छे से जांच लें। एक्‍सपर्ट की मानें तो बैंकों और एनबीएफसी के पर्सनल लोन की ब्‍याज दरें काफी अलग होती हैं। ऐसे में इन्हें स्टडी किया जाना चाहिए। यह ब्‍याज दरें 10 फीसदी से लेकर 24 फीसदी प्रति वर्ष है।

The post Personal Loan Rate: लेना है पर्नसल लोन तो इस तरह तरह मिलेगा सस्ता कर्ज, जानें किन बातों का रखना होगा ख्याल appeared first on Indian Pillar.

]]>
10460