oneplus nord ce 5g specifications Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Thu, 10 Jun 2021 16:50:36 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 oneplus nord ce 5g specifications Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 OnePlus Nord CE 5G हुआ इंडिया में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स https://www.indianpillar.com/technology/oneplus-nord-ce-5g-launched-in-india-know-price-and-specifications/ Thu, 10 Jun 2021 16:48:27 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=10082 OnePlus ने आज एक ऑनलाइन इवेंट पर अपने सस्ते स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G को लॉन्च किया है। यह डिवाइस पिछले साल आए OnePlus Nord का ट्रिम्ड डाउन वर्जन है…

The post OnePlus Nord CE 5G हुआ इंडिया में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
OnePlus ने आज एक ऑनलाइन इवेंट पर अपने सस्ते स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G को लॉन्च किया है। यह डिवाइस पिछले साल आए OnePlus Nord का ट्रिम्ड डाउन वर्जन है और भारत में इसकी कीमत 22,999 रुपए से शुरू होती है।

OnePlus Nord CE 5G की हाइलाइट्स में इसकी 90Hz AMOLED डिस्प्ले, 64MP का बैक कैमरा सेटअप और Warp Charge 30T सपोर्ट वाली 4500 mAh बैटरी है। फोन के प्री-ऑर्डर 11 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होंगे और सेल 16 जून 2021 से शुरू होगी।

OnePlus Nord CE 5G price

OnePlus Nord CE 5G का 6GB + 128GB मॉडल 22,999 रुपए का है। इसका 8GB + 128GB मॉडल 24,999 रुपए का है और 12GB + 256GB मॉडल 27,999 रुपए का है। यह तीन कलर ऑप्शन्स में मिलेगा— Blue Void, Charcoal Ink और Silver Ray।

OnePlus 9R 5G Check Detail

OnePlus Nord CE 5G specifications

OnePlus Nord CE 5G में 6.53-इंच की FHD+ Fluid AMOLED P3 डिस्प्ले है जो 90Hz रीफ्रेश रेट, 20:9 ऐस्पेक्ट रेशिओ, 2400×1080 पिक्सल रेसोल्यूशन और 410ppi डेन्सिटी सपोर्ट करता है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 750G 5G प्रॉसेसर से लैस है जिसके साथ में Adreno 619 GPU लगा हुआ है।

इस फोन में बैक पर तीन कैमरा हैं। मेन कैमरा 64MP का सेन्सर है जिसके साथ में एक 8MP का अल्ट्रावाइड-ऐंगल लेंस और एक 2MP का मोनो लेंस लगा हुआ है। यह 30fps पर 4K वीडियो रेकोर्ड कर सकता है और 60fps पर 1080p वीडियो। सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है जो 1080p @60fps वीडियो रेकोर्ड कर सकता है।

OnePlus Nord CE 5G में 4500 mAh बैटरी है और यह Warp Charge 30T Plus फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह 6GB, 8GB और 12GB LPDDR4X RAM + 128GB और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज मॉडल्स में मौजूद है। वनप्लस का यह फोन Android 11 पर बने हुए OxygenOS 11 प्लैटफॉर्म पर चलता है।

source

The post OnePlus Nord CE 5G हुआ इंडिया में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
10082