NCB Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 02 Jan 2021 13:58:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 NCB Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 अर्जुन रामपाल ने पोस्ट लिख कर 2020 को किया अलविदा, मीडिया ट्रायल और NCB की जांच पर बयां किया अपना दर्द https://www.indianpillar.com/bollywood/arjun-rampal-writes-goodbye-to-2020-by-writing-post-expresses-his-pain-on-media-trial-and-ncb-investigation/ Sat, 02 Jan 2021 11:24:54 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=8809 नए साल का स्वागत करते हुए कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अभिनेता अर्जुन रामपाल ने 2020 के नाम एक…

The post अर्जुन रामपाल ने पोस्ट लिख कर 2020 को किया अलविदा, मीडिया ट्रायल और NCB की जांच पर बयां किया अपना दर्द appeared first on Indian Pillar.

]]>
नए साल का स्वागत करते हुए कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अभिनेता अर्जुन रामपाल ने 2020 के नाम एक पत्र लिखकर इसे अलविदा कहा है. अर्जुन रामपाल के अनुसार साल 2020 उनके लिए काफी कष्टदायक रहा है. बीता हुआ साल अर्जुन के लिए एक सबक की तरह इसलिए उन्होंने इस पत्र का टाइटल ‘द लर्निंग 2020’ रखा है.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अर्जुन रामपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से तीन पन्नों का एक लेटर पोस्ट किया है. इस लेटर को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा कि ‘आप सभी को एक सुरक्षित धन्य स्वस्थ और समृद्ध 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं, 2020 ने हमें बहुत कुछ सिखाया. मैं अपनी सीख इस पत्र के माध्यम से बता रहा हूं. नया साल मुबारक हो.’

मीडिया से दिखे खफा

अपने पत्र के माध्यम से अर्जुन ने बताया कि वह बीते साल अपने परिवार, देश और अपनी इंडस्ट्री को लेकर काफी परेशान रहे. अर्जुन ने मीडिया पर लिखते हुए कहा कि यहां कई बार कोई शिकार बन जाता है लेकिन कई बार किसी को टारगेट करके शिकार बनाया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को धन्यवाद भी दिया.

दोस्तों पर भी बोले अर्जुन

अर्जुन ने अपने दोस्तों पर टिप्पणी करते हुए बताया कि बीते साल ने उन्हें दोस्तों की समझ कराई, जिस दौरान कई नए और पुराने दोस्त उनका साथ छोड़ गए. वहीं कुछ उनके साथ रहे. उन्होंने अपना साथ छोड़कर दोस्तों को पत्र के माध्यम से शुक्रिया कहा है. इसके साथ ही उन्होंने उनका साथ देने वाले दोस्तों को कहा है कि वह सब साथ में बूढ़े होंगे.

बता दें कि बीते साल NCB की जांच में अर्जुन रामपाल के घर में कुछ प्रतिबंधित दवाइयां पाई गई थीं. जिसके बाद उन्हें कइ बार पूछताछ से गुजरना पड़ा था. वहीं इसी बीच कुछ मीडिया संस्थानों की ओर से खबर सामने आई थी कि वह देश छोड़कर लंदन में शिफ्ट हो गए हैं.

Source link

The post अर्जुन रामपाल ने पोस्ट लिख कर 2020 को किया अलविदा, मीडिया ट्रायल और NCB की जांच पर बयां किया अपना दर्द appeared first on Indian Pillar.

]]>
8809
Drugs Case: अर्जुन रामपाल दोबारा पूछताछ के लिए पहुंचे एनसीबी ऑफिस https://www.indianpillar.com/bollywood/arjun-rampal-reaches-ncb-office-for-interrogation-again-in-bollywood-drugs-racket-ann/ Mon, 21 Dec 2020 16:30:05 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=6800 Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल आज एनसीबी के कार्यालय पहुंचे. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले के संदर्भ में पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को एनसीबी में दोबारा बुलाया था.…

The post Drugs Case: अर्जुन रामपाल दोबारा पूछताछ के लिए पहुंचे एनसीबी ऑफिस appeared first on Indian Pillar.

]]>
Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल आज एनसीबी के कार्यालय पहुंचे. बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन मामले के संदर्भ में पूछताछ के लिए अर्जुन रामपाल को एनसीबी में दोबारा बुलाया था. 16 दिसम्बर को एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन करते हुए अर्जुन रामपाल ने 22 दिसंबर तक समय की मांग की थी और ये कहा कि वो जांच में सहयोग देने एनसीबी के कार्यालय आएंगे. एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी ने एपीबी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि आज वो एनसीबी के ऑफिस पहुचे हैं.

आपको बता दें कि अर्जुन रामपाल को एनसीबी ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले एनसीबी ने उनसे 13 नवंबर को पूछताछ की थी तब एनसीबी ऑफिस से निकलने के बाद अर्जुन रामपाल कहा था,” किसी भी निर्दोष की प्रतिष्ठा का कत्ल करना गलत है. मेरा ड्रग्स से कोई लेना देना नही है. मगर इस केस को लेकर एनसीबी जो काम कर रही है वो सही है. जिन मामलों की जांच एनसीबी कर रही है, एनसीबी को भी इस पर यकीन हो गया है कि मेरा इस केस से कोई लेना देना नहीं है”

इससे पहले एनसीबी ने रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रायडिस से लगातार दो दिन तकरीबन लगभग 6-6 घंटों तक पूछताछ की थी. एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल गीयर्ड को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.

बता दें कि 9 नवंबर को एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी. रामपाल के घर पर छापे से एक दिन पहले, एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को जुहू में उनके आवास पर कथित तौर पर गांजा पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था.

इससे पहले अर्जुन रामपाल की महिला मित्र गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस के अपार्टमेंट में ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. पिछले महीने, एनसीबी ने अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को एक ड्रग्स मामले में पुणे जिले के लोनावाला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया था.

Source link

The post Drugs Case: अर्जुन रामपाल दोबारा पूछताछ के लिए पहुंचे एनसीबी ऑफिस appeared first on Indian Pillar.

]]>
6800
करण जौहर को नोटिस मिलने पर महाराष्ट्र कांग्रेस बोली- राज्य और बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है https://www.indianpillar.com/bollywood/maharashtra-congress-bid-on-karan-johars-notice-an-attempt-is-being-made-to-discredit-the-state-and-bollywood-ann/ Fri, 18 Dec 2020 14:00:34 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=6278  बॉलीवुड ड्रग्स के जुड़े तार की खोज करने के सिलसिले में इस बार एनसीबी ने मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर को समन भेजा था. यह मामला उस वायरल वीडियो…

The post करण जौहर को नोटिस मिलने पर महाराष्ट्र कांग्रेस बोली- राज्य और बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है appeared first on Indian Pillar.

]]>
 बॉलीवुड ड्रग्स के जुड़े तार की खोज करने के सिलसिले में इस बार एनसीबी ने मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर को समन भेजा था. यह मामला उस वायरल वीडियो से जुड़ा है जो काफी चर्चा में था. अब इस वीडियो को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता सचिन सावंत ने बीजेपी पर और एनसीबी पर हमला बोला है.

सचिन सावंत कहना है कि वायरल वीडियो उस दौर का है जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, चर्चा में रहे वीडियो पर एनसीबी ने तब कोई कार्यवाही क्यों नहीं की?

सचिन सावंत का कहना है कि जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है तब से मुंबई और बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए एनसीबी इस तरीके के मनमाने तौर पर समन भेज रही है. सचिन सावंत, कंगना रनौत का बयान भी याद दिलाते हैं जहां उन्होंने कहा था कि वह ड्रग एडिक्ट थीं. कंगना रनौत को एनसीबी ने अब तक नहीं बुलाया ये आरोप भी सचिन सावंत लगा रहे हैं.

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, ”सुशांत का मुद्दा जब से उठा है तब से लेकर अब तक बार-बार कोशिशें की जाती हैं कि महाराष्ट्र को बदनाम किया जाए. सुशांत मामले में भी कुछ नहीं निकला. एनसीबी भी आज तक कुछ नहीं पकड़ पाई. करण जौहर को समन का सीधा मोटिव महाराष्ट्र को बदनाम करने का है.”

ड्रग मामले में जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है तब से लगातार केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं इससे साथ ही राज्य और केंद्र के बीच की राजनीति भी सक्रिय है.

Source link

The post करण जौहर को नोटिस मिलने पर महाराष्ट्र कांग्रेस बोली- राज्य और बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश हो रही है appeared first on Indian Pillar.

]]>
6278
Drugs Case में वायरल वीडियो पर बढ़ी करण जौहर की मुश्किलें, NCB ने जारी किया ये आदेश https://www.indianpillar.com/bollywood/karan-johar-noticed-by-ncb-for-viral-video-in-drugs-case/ Fri, 18 Dec 2020 07:00:42 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=6213 Drugs Case: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पिछले साल आयोजित एक पार्टी में कथित रूप से मादक पदार्थ के इस्तेमाल संबंधी एक वीडियो के वायरल होने के…

The post Drugs Case में वायरल वीडियो पर बढ़ी करण जौहर की मुश्किलें, NCB ने जारी किया ये आदेश appeared first on Indian Pillar.

]]>
Drugs Case: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पिछले साल आयोजित एक पार्टी में कथित रूप से मादक पदार्थ के इस्तेमाल संबंधी एक वीडियो के वायरल होने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो ने उन्हें नोटिस भेजा है. ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए जौहर को नोटिस भेजा गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने करण जौहर से इस वीडियो के संबंध में 18 दिसंबर तक जानकारी देने को कहा है.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका (जौहर) प्रतिनिधि वीडियो के बारे में जानकारी या स्पष्टीकरण लेकर (हमारे पास) आ सकता है.’’

गौरतलब है कि जून, 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मादक पदार्थों के इस्तेमाल से जुड़ी जांच शुरू की है. अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) संबंधित वीडियो की भी जांच कर रहा है जिसमें कई फिल्मी हस्तियां नजर आती हैं.

उन्होंने कहा कि एनसीबी को एक पार्टी से जुड़े वीडियो को लेकर शिकायत मिली थी जिसमें शीर्ष फिल्मी सितारे शामिल हुए थे. अधिकारी ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह वीडियो एनसीबी को भेजा है और इस संबंध में शिकायत मुंबई की क्षेत्रीय इकाई में दर्ज की गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद जौहर ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि उनकी पार्टी में मादक पदार्थ के इस्तेमाल की खबर झूठी और उनकी छवि खराब करने वाली है।

Source link

The post Drugs Case में वायरल वीडियो पर बढ़ी करण जौहर की मुश्किलें, NCB ने जारी किया ये आदेश appeared first on Indian Pillar.

]]>
6213