IRCTC Booking Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Sat, 06 Feb 2021 10:50:26 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 IRCTC Booking Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 IRCTC ने लाॅन्च की ऑनलाइन बस टिकट सर्विस, जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस https://www.indianpillar.com/technology/irctc-launches-online-bus-ticket-service-know-the-complete-process-of-booking/ Sat, 06 Feb 2021 10:50:26 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=9078 IRCTC पर अभी तक केवल यात्री रेल और फ्लाइट की ही टिकट बुक कर सकते थे। लेकिन अब आपको यहां बस टिकट बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी। IRCTC ने अपने…

The post IRCTC ने लाॅन्च की ऑनलाइन बस टिकट सर्विस, जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस appeared first on Indian Pillar.

]]>
IRCTC पर अभी तक केवल यात्री रेल और फ्लाइट की ही टिकट बुक कर सकते थे। लेकिन अब आपको यहां बस टिकट बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी। IRCTC ने अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए बस टिकट की बुकिंग शुरू कर दी है। यानि अब यात्री एक जगह से ही रेल, फ्लाइट और बस की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। इसके लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी।

ऐसे होगी बस टिकट की बुकिंग

अगर आप भी IRCTC के माध्यम से बस की टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप IRCTC मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। जहां आपको रेल, फ्लाइट और बस टिकट बुकिंग का विकल्प मिलेगा। इसके लिए आपके www.bus.irctc.co.in वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। यहां आप अपनी पसंद के अनुसार सीट का चयन कर टिकट बुक कर सकते हैं। यह सर्विस देशभर में 22 राज्यों और 3 केन्द्रशासित प्रदेशों में उपलब्ध होगी। इसके लिए इन सभी राज्यों को कवर करने वाले 50,000 से ज्यादा राज्य सड़क परिवहन और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की गई है।

बस टिकट बुक करने वाले यात्रियों को बस का रूट, सुविधाएं, रिव्यू और रेटिंग भी मिलेंगे। जिसके बाद अपनी बस को सिलेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आपको बस यात्रा के दौरान पिकअप और ड्राप प्वाइंट्स व टाइमिंग सिलेक्ट करने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यात्रियों को बैंकों और ई-वाालेट के माध्यम से डिस्काउंट भी प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

बस टिकट बुकिंग के लिए फॅालो करें ये प्रोसेस

  • इसके लिए आपको www.bus.irctc.co.in वेबसाइट पर जाना होगा। जहां अपनी डेस्टिनेशन सिलेक्ट करनी होगी।
  • फिर डेट सिलेक्ट कर ये चेक करना होगा कि इस रूट पर कौन सी बस उपलब्ध हैं।
  • इसके बाद बसों के विकल्प, यात्रा की अवधि और बस का चलने का टाइम यहां शो होगा। साथ ही आपको टिकट की कीमत और कितनी सीट बचीं हैं यह जानकारी भी मिल जाएगी।
  • सीट सिलेक्ट करने के बाद आपको प्रोसीड टू बुक के विकल्प पर क्लिक करना है। जिसके बाद पेमेंट का विकल्प आएगा और पेमेंट करते ही आपकी बस टिकट बुक हो जाएगी।

source

The post IRCTC ने लाॅन्च की ऑनलाइन बस टिकट सर्विस, जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस appeared first on Indian Pillar.

]]>
9078