Car Tyre Care Archives - Indian Pillar Hindi latest Hindi News,हिन्दी खबरें समाचार India Pillar Thu, 11 Feb 2021 11:54:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://i0.wp.com/www.indianpillar.com/wp-content/uploads/2021/12/cropped-cropped-indian-pillar-fevicon-1.png?fit=32%2C32&ssl=1 Car Tyre Care Archives - Indian Pillar 32 32 168247845 लंबी रोड ट्रिप पर नहीं पंक्चर होंगे कार के टायर, बस अपनाएं ये सिंपल टिप्स https://www.indianpillar.com/automobile-news/how-to-avoid-tyre-puncture-and-tyre-burst-while-long-car-trip/ Thu, 11 Feb 2021 11:54:23 +0000 https://www.indianpillar.com/?p=9182 अगर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो सबसे जरूरी होता है कि आपकी कार की अच्छी तरह से सर्विसिंग करवा ली जाए।…

The post लंबी रोड ट्रिप पर नहीं पंक्चर होंगे कार के टायर, बस अपनाएं ये सिंपल टिप्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
अगर आप अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो सबसे जरूरी होता है कि आपकी कार की अच्छी तरह से सर्विसिंग करवा ली जाए। इससे होता ये है कि आप लोग आराम से लंबा सफर तय कर सकते हैं वो भी बिना बीच में रुके हुए, हालांकि ज्यादातर लोग रोड ट्रिप पर जाने से पहले अपनी कार की सर्विसिंग करवा लेते हैं लेकिन टायर्स का ध्यान नहीं देते हैं, जबकि कार के टायर्स में अगर किसी तरह की दिक्कत हो तो आप सही तरह से ड्राइविंग नहीं कर पाते हैं और बीच रास्ते में टायर पंक्चर हो सकता है या फट सकता है। बीच रास्ते में ऐसी कोई दिक्कत ना आए इसके लिए हम आज आप लोगों के लिए कुछ काम के टिप्स ले कर आए हैं।

नाइट्रोजन फिलिंग है जरूरी

अगर आप 100 से 500 किलोमीटर या उससे भी ज्यादा लंबी रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपने कार के टायर्स में नॉर्मल कंप्रेस्ड एयर की जगह पर नाइट्रोजन फिलिंग करवा लेनी चाहिए। कार का टायर गर्म होकर फटता नहीं है। ज्यादातर हाइवे और पेट्रोल पम्प्स पर आपको नाइट्रोजन फाइलिंग स्टेशन भी मिल जाते हैं। हालांकि नाइट्रोजन फिलिंग की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इससे आपकी रोड ट्रिप काफी ज्यादा आसान और सेफ भी बन जाती है।

ओवर स्पीडिंग से बचें

अगर आपको 500 किलोमीटर या इससे ज्यादा का सफर करना है तो आपको ओवरस्पीडिंग से बचना चाहिए। दरअसल ओवरस्पीडिंग से कार के टायर्स और सड़क के बीच घर्षण काफी ज्यादा बढ़ जाता है जिसकी वजह से टायर तेजी से गर्म होता है और घिसता भी है। ऐसे में आपको जरूरत पड़ने पर ही स्पीड बढ़ानी चाहिए।

हैवी ब्रेकिंग

हैवी ब्रेकिंग भी आपकी कार के टायर्स पर ठीक उसी तरह का असर डालती है जिस तरह से ओवर स्पीडिंग का असर पड़ता है। आपको सिर्फ उसी समय तेजी से बैरक मारना चाहिए जब जरूरत हो, अगर आप बिना वजह के हैवी ब्रेकिंग करते हैं तो इससे टायर जल्दी खराब होकर पंक्चर हो जाएगा।

ओवर लोडिंग

किसी भी रोड ट्रिप पर जाने के दौरान कार की तय क्षमता से ज्यादा का लोड ना ले जाएं। दरअसल ओवरलोडिंग का असर कार के इंजन पर तो पड़ता ही है साथ ही साथ कार के टायर्स भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं।

source

The post लंबी रोड ट्रिप पर नहीं पंक्चर होंगे कार के टायर, बस अपनाएं ये सिंपल टिप्स appeared first on Indian Pillar.

]]>
9182