Cardless Cash Withdrawal | बिना ATM Card के भी ATM से पैसे निकाल पाएंगे 

गुरुवार को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने सभी बैंक और ATM ऑपरेटर से Cardless Cash Withdrawal की सुबिधा जिसे ICCW ( इंटेरोपेराबल कार्ड लेस कॅश विथड्राल )रूप में जाना जाता है, इस सुबिधा को लागु करने के लिए कहा है | 

सेंट्रल बैंक ने (NPCI)नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को सभी बैंक और ATM नेटवर्क पर (UPI)यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस की सुबिधा को  इंट्रीगेट करने के लिए कहा है |

इस स्टेटमेंट में RBI ने कहा इस तरह के लेनदेन में ग्राहक का UPI इस्तेमाल होगा ग्राहक की ऑथॉरिजेसन के लिए, और नेशनल फाइनेंसियल स्विच (NFS)/ATM नेटवर्क द्वारा इसका सेटलमेंट होगा | 

हेलमेट पहनकर ड्राइव करने के बाद भी 2000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा, जाने कैसे ?

नोटिस में RBI ने यह भी कहा है कि cardless cash withdrawal के लिए कोई  शुल्क नहीं लिया जायेगा | 

सेंट्रल बैंक ने यह भी कहा है cardless cash withdrawal की लिमिट प्रेजेंट निकासी लिमिट के बराबर होगा, जैसे सेम बैंक ATM और दूसरे बैंक ATM के लिमिट के बराबर होगा |  

RBI ने यह भी कहा है की इससे जुड़ी शिकायत सॉल्विंग का TAT टर्न अराउंड टाइम और असफल ट्रांजैक्शन की भुगतान से रिलेटेड सारी निर्देश लागू रहेगा |