Covid 19 में अन्य पिछड़े बर्गो के जो परिवार अपने घर के मुख्या सदस्य (जो एकमात्र इनकम करने वाले ) को खो चुके है | ऐसे गरीब परिवारों को सहायता के लिए सरकार ने क्रेडिट लिंक सब्सिडी की योजना शुरू की है | इस योजना के अंतर्गत इन परिवारों को कम ब्याज दर पर लोन (Loan) उपलब्ध कराया जायेगा |
यह भी पढ़ें: Online Loan 5 minute me 5 लाख तक Google Pay से लेसकते है,
इस कोरोना महामारी में बड़ी संख्या में लोगों से रोजगार छिना है | बहुत परिवारों ने अपने परिजनों को भी खोदिया है | ऐसे में कुछ परिवार ने अपने घर के मुख्या इनकम कर्ता को भी खो दिया है | इस करण उन परिवारों का जीवन यापन करना काफी मुश्किल होगया है | इन परिवारों को कोई परेशांनी न हो इसलिए पिछड़ा बर्ग को लोन दिया जा रहा है | मुख्या विकास अधिकारी अस्मिता लाल के अनुसार इस योजना में सबसे अधिक 5 लाख रुपये तक लोन दिया जा रहा है | इस लोन की राशि से वोह अपना खुद का ब्यापार शुरू कर सकेंगे और परिवार का पालन सही से कर सकेंगे |
यह भी पढ़ें: Personal Loan Balance Transfer | क्या होता है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर?
कैसे उठाये इस योजना का लाभ:
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पिछड़ा बर्ग कल्याण बिभाग में आवेदन करना होगा | आवेदन करने वालों का वेरिफिकेशन किया जायेगा | उसके बाद ही सम्बंदित बैंक से लोन पास कराया जायेगा | साथ इस बिभाग को योजना के लिए पत्र परिवारों की लिस्ट तैयार करने के लिए बोला गया है |
यह भी पढ़ें: प्रधान मंत्री मुद्रा योजना अबतक 6.41 बितरण किया गया है , जाने कैसे करे मुद्रा लोन की आबेदन
लोन आवेदन कारी की एलिजिबिलिटी:
परिवार की अधिकतम सालाना इनकम 3 लाख रुपये हो
परिवार को मुख्या इनकम करने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई हो
मरने वाले की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के भीतर होना चाहिए
सम्बंधित अधिकारी द्वारा मृत व्यक्ति का कोरोना से मृत्यु हुई है इसका सर्टिफिकेट भी हो
इस योजना में मिलने वाली अन्य सुबिधा:
इस योजना के अंतर्गत लोन लेने वालों को इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी और व्यापर प्रचार और स्किल डेवलोपमेन्ट की सहायता भी मिलेगी | इसके लिए व्यक्ति को ट्रेनिंग दिया जायेगा ताकि वोह अपने व्यापर को सही से संचालन कर पाए |