Student education loan को इन तरीकों को फॉलो करके आसानी से भुगतान कर सकते है

एक आसान student education loan स्टूडेंट के एजुकेशन सपनों को पूरा करने में मदद करता है | हायर एजुकेशन को student loan के जरिये पूरा किया जा सकता है | जबकि एजुकेशन लोन को समय पर चुकता करना आपके इनकम स्कोर की अनुपात को बढ़ाता है साथ के साथ आपका क्रेडिट स्कोर भी स्ट्रांग बनाता है | ऐसे सिस्टमिक तरीके से करने पर आप पाने आर्थिक गोल के तरफ ज्यादा अच्छे से बढ़ते है और अधिक बचत करने में आपको मदद मिलती है |

केबल Student Education Loan का भुगतान ही नहीं किसी तरह का कर्ज को सही तरीके से भुगतान करना और अन्य विकल्प का भी समय पर इस्तेमाल करके एडवांस भुगतान का भी लाभ लेना चाहिए | एक आसान और सुनियोजित प्रोसेस का इस्तेमाल करके लोन का एडवांस भुगतान करना आपको कर्ज से जल्दी मुक्ति दिला सकता है | इस आर्टिकल में सरल टिप्स बताया गया है कि कैसे आप आसान तरीकों से student education loan की भुगतान कर सकते है |

8 Best Student loan Apps in India | भारत में उपलब्ध 8 बेहतरीन Student Loan Apps

Education loan दस्तावेज को सही से पढ़े

उधार लेना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसमें बहुत सारी चीजों का आपको समीकरण करना पड़ता है | उदहारण के लिए EMI कब से स्टार्ट करनी है, क्या EMI की भुगतान कोर्स ख़तम होते ही शुरू करना है या एक सिक्योर जॉब के बाद शुरू करना चाहिए |

आप स्टूडेंट हो या अभिभावक लोन लेने से पहले लोन का ब्याज दर और चुकाने का समय लिमिट अच्छे से जान लेना चाहिए | अगर आप किसी भी प्रकार फाइन और एक्स्ट्रा चार्ज से बचना है तो लोन के ब्याज दर और भुगतान के समय को सही से कैलकुलेशन कर लेना चाहिए | आसान शब्दों यह कहे की किसी भी तरह की लोन एग्रीमेंट को दस्तखत करने से पहले दस्तावेज में लिखी शर्तें और नियम को सही से पढ़ लेना चाहिए |

एडवांस भुगतान की योजना बनाये

education loan का भुगतान तुरंत नहीं स्टार्ट होता है तो ग्राहक के पास अच्छा खासा समय होता है लोन भुगतान को प्लान करने का | जबकि आपके EMI का भुगतान डिपेंड करता है आपके सोर्स ऑफ़ इनकम के ऊपर | अपने रेगुलर इनकम सोर्स के हिसाब से समय पर EMI का भुगतान करके अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर कर सकते है |
समय पर लोन का भुगतान करना आपको फाइनेंशियल स्ट्रांग बनाता है | कर्ज के बोझ से धीरे धीरे मुक्ति दिलाते है | अगर आप माता पिता है तो अपने बच्चो के साथ में बैठ कर फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में डिस्कस करनी चाहिए, ताकि आपके बच्चो भी पता चले पेरेंट्स के द्वारा उठाये गए स्टेप उनके भबिष्य बनाने में कितना अहम् रोल निभाता है | ठीक इसी तरह बच्चो को भी अपने स्टडी के बाद education loan भुगतान में पेरेंट्स का हाथ बटाना चाहिए |
पढ़ते समय अवसरों का उपयोग करें

आजकल इंटरनेट की दुनिया में जानकारी को जुटाना बहुत आसान है | बहुत सारी इनफार्मेशन यह बयां करता है आज कल बहुत सारी सुबिधा उपलब्ध है जो की पढ़ाई के साथ साथ स्टूडेंट कुछ इनकम कर सकते है | पढ़ाई के दौरान स्कॉलरशिप और छोटा इनकम करने का जरिया दिन प्रतिदिन बढ़ाता जा रहा है | जैसे जैसे नए नए कंपनी बाजार में आरही है छोटे छोटे नौकरी के अबसर भी बढ़ते जा रहे तो स्टूडेंट समय के साथ साथ ऐसे अवसरों का इस्तेमाल करके अपने एजुकेशन खर्च और लोन के बर्डन को कम कर सकते है |

जल्दी बचत करना शुरू करे

लाइफ समय समय पर अलग अलग तजुर्बा दर्शाता है | तो हमे यह नहीं पता होता की कब हमे किस चीज पर कॉस्ट कटिंग करना पड़े | तो यह सबसे बढ़िया होगा की आप समय से पहले ही बचत करना शुरू करे | जबकि स्टूडेंट जानते है की अपनी स्टडी कम्पलीट होने के कुछ समय बाद या जॉब लगने के कुछ समय बाद से EMI स्टार्ट होगी, ऐसे में अगर छोटी छोटी बचत करके रखे तो यह ज्यादा आर्थिक फ्रीडम प्रदन करता है |

टैक्स डिडक्शन क्लेम करे

Education loan टैक्स डिडक्शन रूल 80E के अंतर्गत आता है। इसमें एक साल मे ग्राहक अपने लोन पर जितना ब्याज दिया है उतना क्लेम कर सकता है। यह ध्यान रहें लोन लेने वाला ही इस डिडक्सन को क्लेम कर सकता है।

बैलेंस ट्रांसफर कि सुविधा ले सकते है

अगर आपको कोई बेलेंस ट्रांसफर कि सुविधा मिले जो कि आपकी कुल पेमेंट राशि को कम कर सकता है तो उस सुविधा का लाभ ले लेना चहिए। ऐसा कुछ भी जो आपको कुछ अतिरिक्त बचत मे सहायक है उन सभी सुविधा लाभ क्रम अनुसार ले लेना चाहिए ।

अंत में यह जरूर कहना चाहूंगा की Student Education Loan का एडवांस भुगतान की प्लानिंग करने से पहले सभी परिणाम और अवसरों को ध्यान में रख कर ही प्लान करे यह आपको आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से तनाव कम करने में सहायक है |