Student Credit Card: बिहार स्टूडेंट बड़ी आसानी से Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते है | जाने कैसे रजिस्टर करे

अगर आप स्टूडेंट है तो आपको Student Credit Card के बारे में जानकारी होनी चाहिए | फ़िलहाल बड़े संख्या में कुछ बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी Student Credit Card ऑफर कर रहें है | बिहार सरकार द्वारा बिहार Student Credit Card स्कीम लांच की गई है | इसके अंतर्गत 12th पास किये हुए स्टूडेंट को 400000 लाख रुपये तक लोन दिया जायेगा वोह भी जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर |

यह भी पढ़े: स्वरोजगार करने वाले शहरी युवाओं को मिलेगा 50 हजार रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज

HP 15 Intel Pentium Gold 6405U Processor Entry Level 15.6-inch (39.62 cms) FHD Laptop (4GB/1TB/Win 10/Jet Black/1.74kg), 15s-du1052tu  Buy Now

Student Credit Card eligibility

सबसे पहले आपके जहन में यह आया होगा की इस student credit के लिए क्या एलिजिबिलिटी होना चाहिए | आइये जानते है पूरा प्रोसेस |

यह भी पढ़े: How to apply SBI YONO app gold loan: SBI YONO gold loan के ब्याज दर पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है

इसके लिए स्टूडेंट की आयु 18 वर्ष होना चाहिए | यह student credit card स्कूल स्टूडेंट के लिए नहीं है | केबल कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट ही Student Credit Card के लिए अप्लाई कर सकतें है | Student Credit Card आवेदन करने के लिए स्टूडेंट की आयु 25 वर्ष अधिक नहीं होना चाहिए |

यह भी पढ़े: Aadhar Card se Kaise Le Loan हिंदी में पूरा प्रोसेस जाने

Student Credit Card के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

  • हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट का एडमिशन सर्टिफिकेट और सिलेक्शन सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र |
  • इंस्टिट्यूट के तरफ से जारी किया गया पूरा फीस का डिटेल |
  • रेजिडेंस सर्टिफिकेट
  • 12th पास सर्टिफिकेट
  • लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सेल्फ अटेस्टेड किया हुआ अप्लीकेशन फॉर्म की फोटो कॉपी
  • PAN कार्ड
  • स्टूडेंट और पैरेंट प्रत्येक के दो फोटो की जरुरत है
  • पिछले साल का फॅमिली इनकम सर्टिफिकेट
  • लास्ट 6 मंथ का पैरेंट बैंक अकाउंट डिटेल
  • इनकम टैक्स, कोई एडवांस टैक्स अगर है तो, प्रॉपर्टी टैक्स और मुन्सिपल कमिटी टैक्स की रशीद

केबल बिहार स्टूडेंट ही इस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है

इस योजना का लाभ केबल बिहार के स्टूडेंट ही ले सकते है | किसी दूसरे राज्य के स्टूडेंट को इसका लाभ नहीं मिलेगा | आवेदन कारी को बिहार में उपस्थित सेंट्रल अधिकृत कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आवेदन कर सकते है | अगर किसी कारण स्टूडेंट पढ़ाई छोड़ देते है तो बाकि बचा हुआ लोन का अमाउंट स्टूडेंट को नहीं मिलेगा और ना ही इंस्टिट्यूट को भेजा जाएगा |

कैसे करे Bihar Student Credit Card के लिए रेजिस्ट्रेशन

  • बिहार सरकार द्वारा student credit card loan योजना को मोबाइल एप्प और पोर्टल दोनों पर ही उपलब्ध कराया है ताकि कोई भी स्टूडेंट बड़ी आसानी से आवेदन कर सके |
  • स्टूडेंट को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in. साइट पर रजिस्टर करना होगा |
  • रेजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट के नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर फील करना होगा नए रजिस्ट्रेशन के लिए | OTP आएगा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर |
  • OTP नंबर की वेरीफाई करने के बाद, फील की गई सारि इनफार्मेशन की पुस्टि के बाद ही रेजिट्रेशन होगा |
  • यूजर नेम और पासवर्ड आपके ईमेल आईडी पर आएगा |
  • यूजर नेम और पावइर्ड के जरिए लॉगिन करे और पासवर्ड को चेंज करे | फिर नए पासवर्ड से दुबारा लॉगिन करे | वहां आपको बिहार प्लान्स का लिस्ट दिखाई देगा | आवेदनकारी वहां से अपने अनुसार प्लान की चयन कर सकते है |
  • Bihar Student Card Loan Scheme के लिए BSCC पर क्लिक करें |
  • यहां आवेदनकारी को सारी जानकारी फील करनी होगी जैसे की इनकम इनफार्मेशन, कॉलेज और कोर्स डिटेल, और बाकि अन्य पूछे गए जानकारी जो फॉर्म में पूछा गया हो |
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद एक कन्फोर्मशन मैसेज आएगा PDF फॉर्म में जिसको आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है |
  • इस फॉर्म को जिला रजिस्ट्रेशन और काउंसिलिंग सेंटर में जमा किया जाएगा , आपके मेल पर जो दिन और समय दिया जाएगा उस दिन और समय पर यहां आपको जाना होगा |
  • आवेदनकारी को उसदिन अपने सारे डॉक्यूमेंट साथ लेके जाना है | यहां आपके डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा |
  • उसके बाद आवेदन कारी को अर्जी मंजूरी का एक स्लिप मिलेगा | इसके बाद आवेदनकारी को 15 दिन का इंतज़ार करना है |
  • लोन पास है या कोई परेशानी है 15 दिन के बाद बैंक जिला रजिस्ट्रेशन और काउंसेलिंग सेंटर इन्फॉर्म करेगा साथ ही आवेदनकारी के मोबाइल पर भी मैसेज भेजेगा |
  • इसके बाद जिला रजिस्ट्रेशन और काउंसेलिंग सेंटर द्वारा आवेदनकारी को मेल और मैसेज भेजा जाएगा उसमे दिन और समय उल्लेख होगा, उल्लेख किया हुआ दिन और समय पर आवेदनकारी को यहां जाना है | जहा उनको student credit card और बैंक का कन्फोर्मशन लेटर दिया जाएगा |
  • एक बार जिला रजिस्ट्रेशन और काउंसेलिंग सेंटर द्वारा Student Credit Card और बैंक कन्फोर्मशन लेटर मिलने बाद आपको एक टाइम बताया जाएगा, उस बताये गए टाइम पर आपको बैंक जाकर बाकि के डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करना होगा |