SBI भारतीय स्टेट बैंक मानसून धमाका ऑफर के तहत यह घोषणा की है की Home Loan पर प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट देगा | वर्त्तमान SBI भारतीय स्टेट बैंक Home Loan पर 0.40 फीसदी से काफी कम फी ले रही है | कोई भी होम लोन ग्राहक इस सिमित अवधि लाभ उठा सकते है | SBI भारतीय स्टेट बैंक यह मानसून धमाका ऑफर 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध है |
यह भी पढ़े: Google ने Personal Loan apps टर्म एंड कंडीशन को अपडेट किया है
भारत के सबसे बड़े व्यपसायी बैंक SBI भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी घोषणा की कि इस ऑफर के तहत योनो ऐप के माध्यम से लागू किए गए होम लोन के लिए 5 bps (0.05 प्रतिशत) की रियायत भी दी जाएगी। SBI भारतीय स्टेट बैंक ने यह भी घोषणा की कि महिला गृह ऋण उधारकर्ता 5 bps रियायत के लिए एलिजिबल हैं।
यह भी पढ़े: Covid 19 में घर के मुख्या इनकम कर्ता को खो देने वालों को मिलेगा लोन
SBI भारतीय स्टेट बैंक होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क माफी पर बोलते हुए, SBI के MD (R&DB), CS Setty ने कहा, “हमें अपने संभावित होम लोन ग्राहकों के लिए मानसून धमाका ऑफर की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमें विश्वास है कि प्रोसेसिंग शुल्क माफी की यह पेशकश Home Loan को सुविधाजनक और प्रोत्साहित करेगी। खरीदारों को आसानी से निर्णय ले पाएंगे, क्योंकि ब्याज दर अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर है। हम हर भारतीय के लिए एक सफल बैंकर बनने का प्रयास करते हैं और इस तरह राष्ट्र निर्माण में खुद को भागीदारी बनाते हैं।”
यह भी पढ़े: Online Loan 5 minute me 5 लाख तक Google Pay से लेसकते है,
SBI भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर तरह तरह के ऑफर्स लाकर उपभोक्ताओं की इच्छाओं को दुबारा से जीबित करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। घर खरीदने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है, क्योंकि SBI स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया Home Loan की ब्याज दरें सिर्फ 6.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं।
SBI Home Loan एलिजिबिलिटी:
- उपभोगता की आयु 18 से 70 वर्ष होना चाहिए |
- मिनिमम मन्थली इनकम 40000 रुपये होना चाहिए |
- कम से कम 2 साल का वर्क एक्सपेरिएंस होना चाहिए नौकरी पैसा लोगों के लिए |
- खुद का व्यापर करने वालों के लिए कम से कम 5 साल का अनुभव जरुरी है |
- Home Loan के तौर पर कम से कम 25 लाख से 7 करोड़ तक मिल सकते है |
- कुल प्रॉपर्टी कीमत के 90% प्रतिशत तक ही Loan मिल सकता है |
- आपके मंथली इनकम के सबसे अधिक 65% प्रतिशत तक ही EMI चूका सकते है |
- SBI Home Loan व्याज दर 6.70% प्रतिशत से शुरू है |