SBI कस्टमर 4 स्टेप के जरिये YONO ऐप से प्री अप्रूवड लोन ले सकते है

भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक तत्काल पैसे की जरुरत को पूरा करने के लिए YONO ऐप से मात्र चार क्लिक के जरिये प्री अप्रूवड personal loan ले सकते है |

क्या आप एक LOAN AAP ढूंढ रहें है ? यहां जानिए कैसे आप एक ट्रस्टेड LOAN AAP ढूंढ सकते है

SBI ग्राहक के लिए खुश खबरि है | भारतीय स्टेट बैंक के आधिकारिक मोबाइल ऐप YONO के जरिये loan प्राप्त करना बहुत आसान है | घर पर बैठे ही आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | SBI के YONO ऐप से ग्राहक इंस्टेंट loan ले सकते है |

यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है | इस प्रोसेस में ग्राहक को कोई भी दस्तावेज की हार्ड कॉपी जमा नहीं करनी है और नाही ग्राहक को बैंक जाने की जरुरत है | फेस्टिव ऑफर के अंतर्गत भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने loan प्रोसेसिंग फ़ीस पर छूट दी है | यह ऑफर 31 जनुअरी 2022 लागु है |

SBI के द्वारा एक प्रेस रिलीज के जरिये बताया गया की भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक जिनको loan की जरुरत है वोह YONO ऐप के जरिये केवल चार क्लिक में प्री अप्रूवड loan की आवेदन कर सकते है | बैंक के द्वारा तत्काल बैंक के ग्राहक जिनका अच्छा क्रेडिट स्कोर है और अच्छा रिपेमेंट ट्रैक रिकॉर्ड है उनको प्री अप्रूवड लोन प्रदान कर रही है |

अगर आप भी प्री अप्रूवड loan की जरुरत है तो आप भी आपकी एलिजिबिलिटी को चेक करने के लिए SMS कर सकते है | इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से PAPL <space><last 4 digits of SBI Savings Bank Account No.> को 567676 पर सेंड करना है | 9 दिसम्बर 2021 को SBI द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है की कैसे आप YONO ऐप के जरिये प्री अप्रूवड loan की आवेदन कर सकते है |

YONO ऐप से लोन कैसे आवेदन करे

  • प्ले स्टोर से YONO ऐप को पहले डाउनलोड करे
  • YONO ऐप को ओपन करे और लॉगिन करे
  • ड्राप डाउन मेनू से Avail Now ऑप्शन को सेलेक्ट करे
  • loan की राशि और समय को निर्धारित करें
  • अपने मोबाइल पर आया हुआ OTP अयान टाइम पासवर्ड को दर्ज करे
  • loan की आवेदन प्रोसेस हो जायेगा और बैंक के टर्म के अंतर्गत आपके अकॉउंट में लोन की राशि जमा हो जाएगी |