SBI ने home loan के प्रोसेसिंग फीस को माफ़ करने के साथ car loan से लेकर कई दूसरे लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस में छूट देने की घोषणा की है | SBI YONO App से आवेदन करने पर कुछ एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगा |
यह भी पढ़ें: Truecaller से Personal loan कैसे ले | मिलेगा 500000 लाख तक लोन
देश की सबसे बड़ी कंपनी भारतीय स्टेट बैंक SBI ने अपने उपभोगता को खुशखबरी देते हुए यह घोषणा की है, retail loan और deposit पर खास ऑफर पेश की है | इस योजना के अंतर्गत car loan , Personal Loan , और gold loan पर प्रोसेसिंग फीस पर छूट देने की बात कही है | माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर अमृत महोत्सव ऐलान किया है | आज़ादी के इस अवसर पर SBI ने भी अपने ग्राहकों के लिए कुछ खाश ऑफर की घोषणा की है और साथ ही fix deposit पर ब्याज दर बढ़ाने की भी बात कही है | बिस्तार से जानते SBI के तरफ से मिलने वाली loan processing फीस पर छूट के बारे में |
SBI की Car Loan पर मिलने वाली सुविधा
SBI car loan पर 100 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस छूट देने की बात कही है | साथ ही उपभोगता को कार की On-road कीमत पर 90 प्रतिशत तक लोन की सुविदा उपलब्ध करा रही है | इसके अतिरिक्त SBI YONO App के जरिए cal loan की आवेदन करने पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिलेगा | इसका मतलब अगर ग्राहक SBI YONO App से car loan लेते है तो 7.5 प्रतिशत का सालाना ब्याज दर मिलेगा |
यह भी पढ़ें: Student Credit Card: बिहार स्टूडेंट बड़ी आसानी से Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते है | जाने कैसे रजिस्टर करे
Personal loan के लिए SBI का खाश ऑफर
Personal loan के लिए किसी भी माध्यम से आवेदन करने पर ग्राहक को 100 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस छूट मिलेगी | मतलब उपभोगता ब्रांच जाकर या YONO App से पर्सनल लोन आवेदन करे, दोनों कंडीशन में 100 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस की छूट मिलेगी | pension loan के लिए भी ग्राहक को एही सुविधा मिलेगी | SBI ने कोरोना वारियर के लिए अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत छूट की घोषणा किया है | कोरोना वारियर को बहुत जल्द यह छूट car loan और gold loan पर भी मिलने लगेगा |
SBI gold loan पर मिलने वाला सुविधा
SBI अमृत महोत्सव के अंतरगर्त Gold Loan के ब्याज दर पर 0.75 प्रतिशत की छूट दे रही है | फ़िलहाल SBI gold loan पर सालाना 7.5 प्रतिशत का ब्याज चार्ज करती है | अगर ग्राहक SBI YONO App से gold loan की आवेदन करते है तो फुल प्रोसेसिंग फीस की छूट होगी | SBI के प्रबंध निदेशक C A Shetty ने कहा की फेस्टिव सीजन में SBI सभी ग्राहक के लिए कई तरह के ऑफर्स की घोषणा की है | इस समय उपभोगता को SBI से loan लेने पर अधिक बचत होगी |
Platinum Term Deposit पर अधिक इंटरेस्ट
SBI ने retail depositor के लिए platinum term deposit स्कीम लाए है | इस स्कीम के अंतर्गत ग्राहक को 75 दिन, 75 सप्ताह, और 75 महीने के लिए term deposit करने पर 0.15 प्रतिशत का एक्स्ट्रा इंटरेस्ट मिलेगा | यह ऑफर 15 अगस्त से 14 सितंबर 2021 तक ही चालू रहेगा | साथ में SBI ने यह भी बताया की 2 करोड़ रुपये या इससे कम राशि लिए या रिन्यू करने वाले ग्राहक को यह ऑफर का लाभ मिलेगा |