बैंक या कोई भी नॉन बैंक फाइनेंसियल कंपनी तरफ से दिया जाने वाला personal loan एक प्रकार का असुरक्षित लोन होता है | पर्सनल लोन का व्याज दर हमेसा ज्यादा ही होता है | लोन लेने वाले के लिए सबसे बेहतर विकल्प यह है की लोन लेने से पहले अलग अलग ऑप्शन की जाँच करके जो सबसे किफायती पर्सनल लोन देरहा हो उनसे लोन ले | कम समय के लिये personal loan थोड़ा कम व्याज दर पर उपलब्ध हो जाता है | यह हमेसा याद रखे अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को बैंक हमेसा कम व्याज दर पर लोन प्रदान करती है | Personal Loan का व्याज दर अलग अलग बैंक के अलग अलग हो सकते है |
LIC Personal Loan मिलरहा है बहुत कम ब्याज दर पर, जाने कैसे करे अप्लाई
फिलहाल में IDBI बैंक का पर्सनल लोन का व्याज दर 8.15% प्रतिशत से शुरू होकर 14% प्रतिशत तक जाता है | जिसकी समय अवधि 12 से 60 महुने तक होता है और लोन अमाउंट 25000 रुपये से 5 लाख रुपये तक है | भारतीय स्टेट बैंक SBI का पर्सनल लोन व्याज दर 9.6% प्रतिशत से 15.65% प्रतिशत तक है, 6 से 72 महीने तक का समय अबधि तक होता है और 25000 रुपये से 20 लाख रुपये तक लोन मिलता है |
लिस्ट देखे :
Personal Loan का मैक्सिमम और मिनिमम कितना है ?
पर्सनल लोन का मैक्सिमम और मिनिमम अमाउंट अलग अलग बैंक के अलग अलग हो सकते है हर बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल राशि दर्ज है | उदहारण के लिए SBI के वेबसाइट पर लिखा है की सैलरी वाले वयक्ति के लिए 20 लाख तक पर्सनल लोन मिल सकता है | HDFC के वेबसाइट पर 12 लाख तक पर्सनल लोन लिखा हुआ है | आपको बता दे की आपके सिबिल स्कोर के ऊपर आपके लोन की राशि निर्भर करती है |
पर्सनल लोन के लिए कौन एलिजिबल है ?
पर्सनल लोन की एलिजिबिलिटी अलग अलग बैंक के नियम और शर्तों के अनुशार निर्धारित होती है | SBI बैंक के वेबसाइट के अनुसार आवेदन कर्ता की मिनिमम मंथली इनकम 15000 रुपये होनी चाहिए | ऐसे ही किसी अन्य बैंक कुछ के और कंडीशन हो सकती है | आवेदन कर्ता का क्रेडिट स्कोर एक मुख्या रोल प्ले करता है पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी के लिए, आबेदन कर्ता की उम्र 21 से 60 बर्ष के अंदर होना चाहिए |
पर्सनल लोन की समय अवधि आम तौर पर सबसे अधिक 5 साल के लिए होती है | जबकि यह समय सीमा अलग अलग फाइनेंसियल संश्था पर अलग अलग हो सकते है |
पर्सनल लोन पर लगने वाले चार्ज
पर्सनल लोन पर बैंक और NBFC में प्रोसेसिंग फी, स्टाम्प ड्यूटी, अन्य रेगुलेटरी फी ली जाती है | इसके अतिरिक्त अग्रिम भुगतान और फॉर क्लोज चार्ज भी होता है | आवेदन कर्ता को लोन से पहले यह सारि जानकारी को अच्छे से पता कर लेना चाहिए |