Personal loan on Aadhaar Card: कुछ बैंक कम ब्याज दर पर लोन दे रही है, कैसे करे आवेदन 

एक समय ऐसा भी था जब ग्राहक को लोन personal loan apply करने के बाद कई दिन इंटर्जर करना पड़ता था लोन अप्रूव के लिए | परन्तु आज कल सब कुछ डिजिटल होने के कारण KYC कम्प्लीट करके Aadhaar card और PAN Card से आसानी से Personal loan मिल सकता है |

निचे बताये गए तरीकों से ग्राहक Aadhaar card के जरिये बड़ी आसानी से persona loan apply कर सकते है |

Online Personal loan Application कैसे आपके समय और एफर्ट को बचाता है

आज के तारीख में Aadhaar card के अहम् पहचान पत्र और सरकारी दस्तावेज़ है | बहुत सारि कामों में Aadhaar card की जरुरत पड़ती है | जैसे की स्कूल में दाखिला के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए | बहुत ही कम लोग इसका इस्तेमाल करके personal loan apply के बारे में जानते है |

बहुत सारी बैंकों में ग्राहक Aadhaar card का इस्तेमाल करके personal loan apply कर सकते है | जैसे की State Bank of India (SBI), HDFC Bank, और Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे है | कुछ अन्य बैंक भी है ,जो की ग्राहक खुद पता कर सकते है |

ग्राहक एक बात का जरूर ध्यान रखें कि Personal loan apply से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरूर जाँच ले | जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है वोह Aadhaar card se personal loan apply कर सकते है | कुछ बैंक कम ब्याज दर भी चार्ज करते है |

Personal Loan Using Your Aadhaar Card के लिए ऐसे आवेदन करें 

  1. ग्राहक बैंक के आधिकारिक वेब साइट या मोबाइल ऐप पर से your Aadhaar card के जरिये personal loan apply कर सकते है |
  2. बैंक द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक (OTP) भेजा जायेगा |
  3. लोन विकल्पों में से personal loan का चयन करे |
  4. लोन की राशि दर्ज करे और पूछे गए इनफार्मेशन को फील करे | जैसे की जन्म तारीख, पता आदि |
  5. इसके बाद बैंक द्वारा मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट PAN card and Aadhaar card को अपलोड करे |
  6. बैंक द्वारा आपके डॉक्यूमेंट को क्रॉस चेक करने के बाद ही personal loan अप्रूव किया जायेगा |

इस प्रोसेस में personal loan के लिए आधार कार्ड को पेपरलेस e-KYC डॉक्यूमेंट के तरह इस्तेमाल किया जाता है तभी इसको personal loan on Aadhaar card बोलै जाता है |

जब की आधार कार्ड पर पहले से ही आपके बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हुआ रहता है, तो जैसे ही ग्राहक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करता है तो personal loan जल्दी अप्रोवे हो जाता है |

चुटकियों में मिलेगा पर्सनल लोन अगर इस तरह करेंगे अप्लाई, फटाफट देखें सही तरीका

शॉर्ट टर्म पैसे के लिए म्यूचुअल फंड पर LOAN लेना एक आसान और सस्ता विकल्प है | जाने कैसे

Google Pay और PhonePe पर बिना गारंटी के मिल रहा है 5 लाख तक का loan, ऐसे करे आवेदन