एक समय ऐसा भी था जब ग्राहक को लोन personal loan apply करने के बाद कई दिन इंटर्जर करना पड़ता था लोन अप्रूव के लिए | परन्तु आज कल सब कुछ डिजिटल होने के कारण KYC कम्प्लीट करके Aadhaar card और PAN Card से आसानी से Personal loan मिल सकता है |
निचे बताये गए तरीकों से ग्राहक Aadhaar card के जरिये बड़ी आसानी से persona loan apply कर सकते है |
Online Personal loan Application कैसे आपके समय और एफर्ट को बचाता है
आज के तारीख में Aadhaar card के अहम् पहचान पत्र और सरकारी दस्तावेज़ है | बहुत सारि कामों में Aadhaar card की जरुरत पड़ती है | जैसे की स्कूल में दाखिला के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए | बहुत ही कम लोग इसका इस्तेमाल करके personal loan apply के बारे में जानते है |
बहुत सारी बैंकों में ग्राहक Aadhaar card का इस्तेमाल करके personal loan apply कर सकते है | जैसे की State Bank of India (SBI), HDFC Bank, और Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रहे है | कुछ अन्य बैंक भी है ,जो की ग्राहक खुद पता कर सकते है |
ग्राहक एक बात का जरूर ध्यान रखें कि Personal loan apply से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरूर जाँच ले | जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है वोह Aadhaar card se personal loan apply कर सकते है | कुछ बैंक कम ब्याज दर भी चार्ज करते है |
Personal Loan Using Your Aadhaar Card के लिए ऐसे आवेदन करें
- ग्राहक बैंक के आधिकारिक वेब साइट या मोबाइल ऐप पर से your Aadhaar card के जरिये personal loan apply कर सकते है |
- बैंक द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर एक (OTP) भेजा जायेगा |
- लोन विकल्पों में से personal loan का चयन करे |
- लोन की राशि दर्ज करे और पूछे गए इनफार्मेशन को फील करे | जैसे की जन्म तारीख, पता आदि |
- इसके बाद बैंक द्वारा मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट PAN card and Aadhaar card को अपलोड करे |
- बैंक द्वारा आपके डॉक्यूमेंट को क्रॉस चेक करने के बाद ही personal loan अप्रूव किया जायेगा |
इस प्रोसेस में personal loan के लिए आधार कार्ड को पेपरलेस e-KYC डॉक्यूमेंट के तरह इस्तेमाल किया जाता है तभी इसको personal loan on Aadhaar card बोलै जाता है |
जब की आधार कार्ड पर पहले से ही आपके बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हुआ रहता है, तो जैसे ही ग्राहक एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करता है तो personal loan जल्दी अप्रोवे हो जाता है |
चुटकियों में मिलेगा पर्सनल लोन अगर इस तरह करेंगे अप्लाई, फटाफट देखें सही तरीका
शॉर्ट टर्म पैसे के लिए म्यूचुअल फंड पर LOAN लेना एक आसान और सस्ता विकल्प है | जाने कैसे
Google Pay और PhonePe पर बिना गारंटी के मिल रहा है 5 लाख तक का loan, ऐसे करे आवेदन