Personal Loan Balance Transfer एक तरीका है जिसके माध्यम से लोन लेने वाला बचा हुआ लोन राशि को किसी एक लोन प्रोवाइडर से दूसरे लोन प्रोवाइडर पर ट्रांसफर कर सकता है | अब बात आती है की लोग ऐसे करते क्यों है, या फिर यह कहे की इसकी क्या जरुरत है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर करने की ? कभी कबार बेहतर ब्याज दर और लोन चुकाने की अधिक सुबिधा के मद्दे नजर लोग ऐसे करतें है | बहुत सारे नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी NBFCs और बैंक इस तरह के सुबिधा प्रदान करते है |
यह भी पढ़ें: क्या आप Personal Loan सर्च कर रहें है तो यह है 10 बेहतर जगह Low Interest Rate Personal Loan
इस प्रोसेस में लोन लेने वाले को कुछ अतिरिक्क शुल्क प्रदान करना पड़ता है | जैसे पहले जिस कंपनी में लोन था उसका फॉर क्लोज चार्ज, नई लोन प्रोवाइडर का प्रोसेसिंग फी, और एग्रीमेंट का स्टाम्प ड्यूटी फी | अब बात करते है की पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर की सुबिधा लेते समय किन किन बातों पर गौर करना चाहिए |
यह भी पढ़ें: प्रधान मंत्री मुद्रा योजना अबतक 6.41 बितरण किया गया है , जाने कैसे करे मुद्रा लोन की आबेदन
Features of Personal Loan Balance Transfer
- काम ब्याज दर : इसका प्रमुख फीचर यह है की नए लोन देने वाली कंपनी दूसरे कंपनी से कम ब्याज दर ऑफर करता है | इसके लोन लेने वाले को EMI बोझ थोड़ा काम होजाता है और लोन चुकाने के लिए कुछ अधिक समय मिलजाता है |
- लोन चुकाने की अधिक समय: बैलेंस ट्रांसफर करते समय आप नए लोन दाता से लोन की समय अबधि को बढ़ाने के लिए बोल सकते है इसमें लोन लेने वाले के ऊपर थोड़ा बर्डन कम होता है |
- कुछ अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है : आपके पुराने लोन की रिकॉर्ड के आधार पर आपको नए लोन प्रोवाइडर से कुछ छूट भी मिल सकती है, जैसे की लास्ट EMI पर कुछ डिस्काउंट, प्रोसेसिंग फी में कुछ डिस्काउंट मिलना या जीरो प्रोसेसिंग फी लगना या फिर ब्याज दर में कुछ छूट मिलजाना | यह सारा निर्भर करता है आपके पिछले रिकॉर्ड के ऊपर |
- बेहतर सर्विस : कुछ क्षेत्र में यह भी देखा गया है की नए लोन प्रोवाइडर पुराने लोन प्रोवाइडर के तुलना में ज्यादा बेहतर सर्विस दे रही हो जिसमे आपको बहुत सारि सहूलियत मिल जाती है |
यह भी पढ़ें: करियर की शुरुआत करने वाले सभी के लिए है यह इन्वेस्टमेंट मंत्र, आज ही शुरू करें
Personal Loan Balance Transfer Eligibility Criteria
- पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर के लिए आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को मैच करना होगा | आम तौर पर यह क्राइटेरिया लोन लेने वाले की क्रेडिट स्कोर और लोन चुकाने की कैपेसिटी के ऊपर निर्भर करता है |
- इसके कुछ बेसिक रूल है जैसे की आपका लोन अमाउंट कम से कम 50000 रुपये होना चाहिए |
- पिछले EMI का रिकॉर्ड आपका साफ होना चाहिए | कम से कम लास्ट 12 महीने की पेमेंट में कोई लेट पेमेंट या किसी तरह की डिफॉलटर नहीं होना चाहिए |
- आपका लोन या क्रेडिट अच्छे कंडीशन में होना चाहिए नए लोन प्रोवाइडर के टर्म एंड कंडीशन के मुताबिक |
- आपका CBBIL स्कोर 700 से कम नहीं होनी चाहिए |
Personal Loan Balance Transfer के जरुरी डोक्युमेन्ट
- कुछ साधारण से डॉक्यूमेंट चाहिए होता है बैलेंस ट्रांसफर के लिए |
- पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आपका दस्तखत किया हुआ पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर अप्लीकेशन फॉर्म |
- पहचान पत्र (जो की पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड, आधार कार्ड)
- उम्र प्रमाण पत्र (जो की पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड )
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी |
- निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, लैंड लाइन बिल, लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बिल)
सैलरी पर्सन के लिए जरुरी डोक्युमेंरत :
- लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- लास्ट 3 महीने का सैलरी स्लिप
- वर्त्तमान लोन प्रोवाइडर का लेटेस्ट स्टेटमेंट ट्रांसफर होने वाली लोन अमाउंट के साथ |
बिज़नेस और सेल्फ एम्प्लॉयड वालों के लगने वाले डॉक्यूमेंट :
- TAN कार्ड GST नंबर
- लास्ट 3 साल का बैलेंस शीट प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट के साथ |
- लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट खुद का और बिज़नेस दोनों का |
- बर्तमान लोन प्रोवाइडर का स्टेटमेंट लोन की डिटेल के साथ जितना अमाउंट ट्रांसफर होना है |
जमा किये गए डॉक्यूमेंट के आधार पर नए लोन प्रोवाइडर अपने क्रिटेरिया के हिसाब से आकंलन और लोन लेने वाले से बातचीत करके ही पास करते है |
पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर सुबिधा देने वाले बैंक :
ICICI Bank
HDFC Bank
Axis Bank
Kotak Mahindra Bank
Indusind Bank
Citibank
State Bank of India
Bank of Baroda
Bajaj Finserv
Tata Capital
Fullerton India
Muthoot Finance
इन सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट अलग अलग है, आपको ब्रांच में जाकर तत्कालीन क्या ब्याज दर और क्रिटेरिया है यह पता करना होगा |