Online Personal loan Application कैसे आपके समय और एफर्ट को बचाता है

भारत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन loan Apps आकर्षक ब्याज दर पर लोन ऑफर करते है | देखा जाये तो ऐसे  लोन ज्यादा महंगा नहीं पड़ता | परन्तु यह जरूर ध्यान में रखे की personal loan का ब्याज दर home loan और car loan के ब्याज दर से हमेसा ज्यादा  है | 

Covid महामारी और बढ़ते लाइफ स्टाइल की  कीमत को देखते हुए personal loan की डिमांड काफी बड़ी है | यह एक सहूलियत वाली बात है की हाल फ़िलहाल में loan app द्वारा कम्प्लीट डिजिटल माध्यम से इंस्टेंट फंडिंग की जा रही है | 

क्या होता  है digital loan ?

बर्तमान समय में ऑनलाइन ही सारे loan प्रोसेस को पूरा करके लोन मुहैया कराया जा रहा है | देश की सबसे से प्रमुख बिज़नेस सेक्टर जैसे की बैंक और रिटेल अपना सारा बिज़नेस डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटरनेट और स्मार्ट डिवाइस के जरिये ही करने की प्रयास कर रहे है | यह कम्पनिया ग्राहक तक अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन के जरिये ही  पंहुचा रहें है और ऑनलाइन ही सर्विस प्रदान कर रहें है | जिसका सीधा सा मतलब यह है की ग्राहक चाहे जहाँ पर भी हो बड़ी आसानी से loan apply कर सकता है अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर से | 

डिजिटल लोन का सबसे बेहतरीन फ़ायदा यह है की अगर ग्राहक एक प्रमुख loan app के जरिये personal loan का आवेदन करते है तो,  सारी प्रक्रिया अगर सही रहती है तो कुछ घंटो के भीतर ही लोन की राशि  अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है | 

online loan कैसे ग्राहक के समय और एफर्ट बचाता है ?

समय और एफर्ट को बचाता है 

लोन अप्लाई के लिए जरूरी कागजी कारवाई और दस्तावेज को नजदीकी ब्रांच में जमा करने जाने के वजाये ग्राहक घर पर ही रहकर ऑनलाइन अपने स्मार्ट  और लैपटॉप के जरिये लोन आवेदन कर सकते है इससे आग्रहक के समय और एफर्ट दोनों बचते है | 

जल्दी अप्रूवल और रिजेक्शन 

ऑनलाइन लोन आवेदन करने पर ज्यादा जल्दी आपको रेस्पॉन्स मिल जाता है | कंपनी बहुत जल्दी ही ग्राहक के दस्तावेज की जांच कर लेते है और ऑनलाइन ही क्रेडिट कंडीशन की जांच  करके लोन अप्रूवल और रिजेक्ट की सूचना ग्राहक की नोटिफाई कर देते है | ऐसे में ग्राहक के पास फाइनेंशियल रिलेटेट निर्णय लेने में कम समय लगता है | 

आसान डॉक्यूमेंटेशन 

ऑनलाइन सारी डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद संस्थान द्वारा जल्दी ही दस्तावेज को जांच किया जाता है, लोन अप्रूवल और रिजेक्शन का परिणाम ग्राहक को सेंड कर दिया जाता है | ऐसे में ग्राहक को फिजिकल पेपर सबमिट करने की जरुरत नहीं होती | 

आसान और फ्लेक्सिबल EMI 

एक अच्छा लोन ऐप हमेशा फ्लेक्सिबल EMI का विकल्प प्रदान करता है, ताकि ग्राहक आसानी से लोन की भुगतान कर पाए 

आकर्षक ब्याज दर 

एक अच्छा loan app हमेशा बेहतर ब्याज दर का विकल्प प्रदान करते है | 

ध्यान रखे की पर्सनल लोन का ब्याज दर हमेशा home loan और car loan के ब्याज दर से ज्यादा होता है | ओवर अल पेमेंट ट्रेडिशनल बैंक लोन पेमेंट से कम हो सकता है | 

लोन ऐप से जल्दी लोन कैसे प्राप्त कर सकते है | 

जब ग्राहक यह डिसाइड कर लेते है की लोन आवेदन करना है तो, गूगल प्ले स्टोर से एक बेहतर लोन ऐप का चयन  करके इंस्टॉल कर लीजिए | कोशिश करे की ऐसे लोन ऐप का चयन करे जो की कम क्रेडिट स्कोर पर भी लोन प्रदान कर रही हो | 

लोन ऐप पर पूछे गए शर्तों के अनुसार अपनी डिटेल को फील करे, डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, लोन प्रोडक्ट का चयन करके लोन आवेदन को प्रोसेस करे | 

लोन आवेदन अप्रूव होने के बाद कुछ ही समय में लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है |