Online Loan 5 minute me 5 लाख तक Google Pay से लेसकते है,

कोरोना काल में पैसे कमी हर किसी को महसूस हुई है | सैंकड़ो लोगों की जॉब छूट गई, कुछ लोगों की छोटे बिज़नेस बंद हो गए | ऐसे में लोग अपने फाइनेंसियल हालत को सही करने में जी जान से कोशिश कर रहें है | इस परिस्थिति में पैसे की जरुरत हर किसी को है | लोन एक ऐसा विकल्प है जो आपको इस समस्या से बिना किसी शर्मिन्दगी के बहार निकल सकता है | लोन अमाउंट के साथ एक बेहतर योजना को फॉलो करके अपनी परिस्थिति को सामन्य करने की कोशिश कर सकते है | इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे है की कैसे आप Google Pay से घर बैठे 5 लाख तक (Online Loan Application) ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते है |

यह भी पढ़े: Personal Loan Balance Transfer | क्या होता है पर्सनल लोन बैलेंस ट्रांसफर?

कैसे करें Google Pay से Loan Apply

Google Pay से लोन आवेदन करने के लिए आपके पास Google Pay पर अकाउंट होना चाहिए | अगर आपके पास Google Pay का अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Google Pay को इनस्टॉल करे और पूछेगए जरुरी जानकारी को फील करे उसपर अकाउंट बनाले यह बिलकुल फ्री है | इसके बाद जैसे Google Pay को खोलेंगे तो आपको यूजर इंटरफ़ेस दिखाई देगा | जिसमे सबसे ऊपर कुछ पेमेंट ऑप्शन होगा जैसे की QR स्कैन, और फ़ोन नंबर पर पेमेंट करने का ऑप्शन इसके अतिरिक्त आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, UPI पेमेंट, बैलेंस चेक, बैंक ट्रांसफर जैसे ऑप्शन भी मिलेंगे | ठीक उसके निचे आपने अब तक जिस जिस को पेमेंट किया है उनका नाम दिखेगा |

यह भी पढ़े: प्रधान मंत्री मुद्रा योजना अबतक 6.41 बितरण किया गया है , जाने कैसे करे मुद्रा लोन की आबेदन

online-loan-apply-form-google-payधीरे धीरे आप निचे स्क्रॉल करेंगे तो राइट साइड में आपको एक्स्प्लोर (Explore) का ऑप्शन दिखेगा उसपर आपको क्लिक करना है | जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे एक नए पेज पर आजाएंगे, उस पेज पर सबसे पहले आपको ट्रेंडिंग टॉपिक दिखेगा उदाहरण के तौर पर Zomato से फ़ूड आर्डर, Practo से डॉक्टर सर्च, Train बुकिंग ऑप्शन अदि मिलेगा | धीरे धीरे निचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो आपको फाइनेंस (Finance) का ऑप्शन मिलेगा | यहां आपको कुछ लिस्ट दिखेगा लोन ऑप्शन, इन्वेस्ट ऑप्शन और गोल्ड खरीदने का ऑप्शन |

यह भी पढ़े: क्या आप Personal Loan सर्च कर रहें है तो यह है 10 बेहतर जगह Low Interest Rate Personal Loan

online-loan-apply-form-google-pay2सबसे पहले आपको क्लियर कर दे की Google Pay खुद किसी को लोन नहीं देता है | फाइनेंस ऑप्शन में कुछ ऑनलाइन लोन प्रोवाइड करने वाली कंपनी की लिस्ट होगी यह कंपनी आपको लोन प्रोवाइड करेगी | उदाहरा के तौर पर आपको बतादूँ Money Tap यह एक लोन प्रोवाइड करेने वाली अप्लीकेशन है जिसमे आप ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते है | ऐसे ही कुछ और भो कंपनी लिस्ट होगी | इस लिस्ट में जो जो कंपनी लोन प्रोवाइड करती उनके आगे Get credit लिखा होगा, बाकि भी कुछ लिस्ट होगी जिसके आगे इन्वेस्ट लिखा होगा वोह ऑनलाइन पैसे इन्वेस्ट करने का एप्लीकेशन है, और जिसके आगे Buy gold लिखा होगा वोह ऑनलाइन गोल्ड खरीदने वाली एप्लीकेशन है |

online-loan-apply-form-google-pay1आपको लोन अप्लाई करने के लिए जिस एप्लीकेशन के सामने Get credit लिखा होगा उनमे से किसी भी एप्लीकेशन पर अगर आप क्लिक करेंगे तो आप सीधा उस लोन प्रोवाइड करने वाली एप्प पर कनेक्ट हो जाएंगे | उदाहर के तौर पर हमने जब यह ऑप्शन पर चेक किया तो हमे Online loan application के चार ऑप्शन दिखे जिसमे Prefr Loans, EarlySalary, MoneyTap, और CASHe एप्लीकेशन दिखा, आपको यह बतादे की हर Online Loan Provide करने वाली एप्लीकेशन की शर्तें और Loan limit अलग अलग होती है | और हा आपके google pay के अकाउंट डिटेल से जुटाई गई जानकारी के अनुसार आपके Credit Score के आधार पर आपको मिलने वाला लोन अमाउंट तय होता है | अलग अलग एप्लीकेशन पर सबसे अधिक हमे 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर मिले, आपको कुछ अधिक ऑप्शन भी मिल सकते है |

Boult Audio AirBass MuseBuds True Wireless Earbuds with 18H Total Playtime, Deep bass with Sports fit, IPX5 Sweatproof, Voice Assistant and Built in mic (Black)  Buy from Amazon

जैसी ही आप किसी भी लोन एप्लीकेशन पर क्लिक करते है तो लोन की एप्लीकेशन खुल जाएगी उसके यूजर इंटरफ़ेस पर ही आपको मिलने वाली लोन राशि दिख जाएगी | ऐसे ही आप अलग अलग एप्लीकेशन पर क्लिक करके चेक कर सकते की किसपर आपको सबसे अधिक लोना ऑफर हो रहा है और क्या शर्तें है | जैसे ही आप किसी भी लोन एप्लीकेशन का चयन कर लेते है फिर उस पर आपको पूछे गए सारि डिटेल को फिल करना होगा फिर स्टेप दर स्टेप आप फील करंगे तो आपको घर बैठे Eligibility के अनुसार लोन मिल जाएगा|

नोट: किसी भी एप्लीकेशन से online loan आबेदन से पहले उस एप्लीकेशन की सारि शर्तें को अच्छे से पढ़ ले उसके बाद ही लोन की आवेदन करें |