Google Pay, PhonePe इस्तेमाल करने वालों के लिए लाभकारी खबर है। बिना किसी प्रकार कि गारेंटी के इन दोनों ऐप से 5 लाख तक का loan तत्काल ले सकते है । Google Pay ने यह loan फैसिलिटी PhonePe से पहले शुरू किया था । फिलहाल PhonePe भी लोन फेसिलिटी प्रदान कर रही है । लाखों यूजर इस लोन सुविधा का लाभ उठा सकते है।
शॉर्ट टर्म पैसे के लिए म्यूचुअल फंड पर LOAN लेना एक आसान और सस्ता विकल्प है | जाने कैसे
जैसे कि ऊपर बताया गया है कि बिना गारंटी और बहुत ही नॉमिनल डॉक्यूमेंट पर यह तत्काल loan प्राप्त किया जा सकता है। परंतु इसमें कुछ टर्म एंड कंडीशन भी है। उन टर्म एंड कंडीशन को पूरा करने पर ही ग्राहक ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते है। आवेदन कर्ता का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए, तभी लोन की आवेदन कर सकते है।
आपको यह बता दें कि Google Pay और PhonePe डायरेक्ट लोन प्रदान नहीं करती । इन ऐप की पेरेंट कंपनी लोन प्रदान करती है। उदाहरण के लिए ऐसे समझे कि अगर आप PhonePe से loan लेना चाहते है तो इनकी पैरेंट कंपनी फ्लिपकार्ट से लोन आवेदन अप्रूव कराना होगा। और सिबिल स्कोर भी 700 से ऊपर होना अनिवार्य है। आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए।
Google Pay और PhonePe से लोन कैसे आवेदन करें
Google Pay से loan आवेदन करने के लिए Google Pay ऐप को ओपन करे, मनी ऑप्शन पर जाएँ, और loan ऑप्शन का चयन करे | इस पेज पर आपको अलग अलग लोन का विकल्प दिखाई देगा इन में से प्री अप्रूव लोन का विकल्प को सेलेक्ट करें, फिर कुल लोन राशि और लोन चुकाने का समय निर्धारित करे | इसके बाद नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद पूछे गए सभी जानकारी को सही से फील करे और दस्तावेज को अपलोड करे अगर माँगा जा रहा है तो | फिर नेक्स्ट पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा, OTP को दर्ज करके लोन के प्रोसेस को आगे बढ़ाए | ऐसे ही PhonePe पर भी आवेदन कर सकते है | loan आवेदन पूरा होने के बाद जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा तो लोन की राशि डायरेक्ट आपके अकॉउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा |