डिजिटल माध्यम से लोन लेने से पहले इन चीजों पर जरूर ध्यान दे कहीं पछताना न पड़े

इन लॉकडाउन में लोगों ने घर बैठे कुछ क्लिक के जरिये loan प्राप्त करने के तरीको को बखूबी से अपनाया है | एही कारण है की online loan प्रोवाइडिंग सर्विसेज की काफी इजाफा हुआ है |

मार्किट एक्सपर्ट के मुताबिक इस लोकडाउन में लोगों के पास ऑनलाइन लेन देन के अलावा ज्यादा कुछ बिकल्प नहीं था | खास करके छोटे अमाउंट पर ऑनलाइन loan प्राप्त करना ज्यादा आसान है | परन्तु online loan आवेदन करने से पहले इन ऑनलाइन प्रोवाइडर के बारे में कुछ चीजें पता होना चाहिए |

यह भी पढ़े: SBI ने 31 अगस्त तक होम लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया

Online Personal Loan or Gold Loan लेने से पहले इन चीजों पर गौर करना चाहिए:

प्लेटफ़ॉर्म की विश्वसनीयता की जाँच करना:
ऑनलाइन जब भी कोई व्यक्ति गोल्ड लोन की आवेदन करे, यह बहुत जरुरी है की जिस भी प्लेटफार्म का आप चयन करे उसके बारे में गहन शोध करे और उसकी विश्वसनीयता की जाँच कर ले |

यह भी पढ़े: Google ने Personal Loan apps टर्म एंड कंडीशन को अपडेट किया है

एक्सपर्ट कहते है की इन प्लेटफार्म को जाँच करने का सबसे अच्छा तरीका यह है की उनकी आधिकारिक वेब साइट पर जाए और यहां उनके उपभोगताओं का रिव्यु को चेक करे | साथ के साथ यह भी चेक करे की यह ऑनलाइन लोन प्रोवाइडर रिज़र्व बैंक से वेरीफाई और रजिस्टर है की नहीं या किसी रजिस्टर बैंक के साथ उनका साझा है की नहीं |

यह भी पढ़े: Covid 19 में घर के मुख्या इनकम कर्ता को खो देने वालों को मिलेगा लोन

ऋण का प्रकार:
कोई भी लोन लेने से पहले यह जरुरी है समझना की मार्किट में अलग अलग टाइप के लोन उपलब्ध है और इनमे से कोनसा लोन आपके उपयोगी है | सबसे पहले एक चेक लिस्ट बनाइये उसमे कुछ सवालों को क्लियर करे जैसे कोनसा लोन आपके चाहिए, शार्ट टर्म या लॉन्ग टर्म लोन चाहिए, उस प्रोसेस में सबसे अधिक कितना अमाउंट मिल सकता है, क्या क्या पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध है, लोन पास होने में अधिक से अधिक कितना समय लगेगा आदि चीजे किसीभी लोन एप्प पर अप्लाई करने से पहले जानकारी जुटाले |

व्याज दर:
एक्सपर्ट यह भी कहते है की लोन आवेदन करने से पहले लोन का व्याज दर जरूर जाँच लेना चाहिए | लोन लेने वाले को मार्किट के उतर चढ़ाओ को समझना होगा | अलग अलग प्लेटफार्म पर लोन की व्याज दर अलग हो सकते है और उनके टर्म और कंडीशन भी अलग होते है | आम तौर पर गोल्ड लोन की व्याज दर किसी अन्य तरह के लोन व्याज दर से कम होता है | ऑनलाइन उपलब्ध गोल्ड लोन का व्याज दर कम होता है कारण इसमें लोन प्रोवाइडर का ऑपरेशनल कॉस्ट कम होता है |

योजना को समझना:
लोन योजना की चयन करने के बाद यह बहुत जरुरी है की लोन की सारि शर्ते को जान ले दस्तखत करने से पहले | एक्सपर्ट का कहना है की एक अच्छा ऑनलाइन लोन प्रोवाइडर अपने कर्मचारी के माध्यम से लोन की सारि शर्ते को उपभोगता को समझाते और बताते है | ताकि उपभोगता को जो लोन वोह लेरहें है उसके बारे में सारि जानकारी हो | जब बात आती गोल्ड लोन की तो आम तौर पर 2 तरह के योजना उपलब्ध होता है एक फिक्स और दूसरा जंपिंग इंटरेस्ट स्कीम | गैर बैंक (NBFC) संस्था में कस्टमाइज स्कीम भी दिया जाता है उपभोगता को लुभाने के लिए |

पेमेंट प्रोसेस और योजना को समझे :
जब ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म की बात आती है, उनके पास ज्यादा पेमेंट ऑप्शन उपलब्ध होते है जो की उपभोगता अपने सहूलियत के अनुसार पेमेंट विकल्प का चयन कर पाए | एक्सपर्ट के अनुसार जब भी पेमेंट की बात आती है तो उपभोगता को हमेसा लोन प्रोवाइडर के आधिकारिक अकाउंट पर ही ऑनलाइन पेमेंट करना चाहिए | कभी भी लोन एप्लीकेशन के कर्मचारी या किसी भी निजी अकाउंट में ऑनलाइन भुगतान नहीं करना चाहिए |

ग्राहक सेवा:
एक्सपर्ट के मुताबिक एक अच्छे लोन प्रोवाइडर की पहचान यह होती है की उपभोगता को समय समय पर ईमेल और SMS के जरिए भुगतान के लिए रिमाइंड करते रहें | एक अच्छे लोन प्रोवाइडर हमेसा यह ध्यान रखते है की उपभोगता लोन लेने से लेकर जब तक लोन की पूरी राशि का भुगतान ना करदे तब तक उसे एक अच्छे ग्राहक सेवा का अनुभव मिलना चाहिए |