बैंक या किसी भी अन्य फाइनेंसिंग कंपनी से लोन प्राप्त करना थोड़ा मुश्किल प्रोसेस है | आम तौर पर देखा गया है की लोन लेने वाले को लोन की प्रोसेसिंग पेपर वर्क और अन्य बाकि कामों के लिए लोन दप्तर के कई चक्कर लगाने पड़ते है | जब की देखा जाये तो आजकल तकनीक बहुत ज्यादा डेवलप हो चुकी है |
फेस्टिव सीजन में कुछ बैंक दे रही है सस्ता Home Loan जाने क्या होगा EMI
इसी प्रकार लोन प्रोसेस को और ज्यादा आसान करने के लिए IIFL finance ने सोमवार को ऑनलाइन WhatsApp के जरिए loan प्रदान करने का एक विकल्प पेश किया है | इस योजना तहत ग्राहक WhatsApp प्लेटफार्म के जरिए 10 लाख तक Business loan ले सकते है |
IIFL Finance कंपनी ने कहा की आज के दौर में जहाँ लोग टेक्स्ट, चैट और ट्वीट के जरिए सारि बातचीत कर लेते है, तो कंपनी भी इसी प्रोसेस के जरिए ब्यापारियों से बातचीत करना चाहते है | ऐसे में देखा जाये तो भारत के लोग WhatsApp चैट के जरिए बात करना काफी पसंद करते है | और यह एक आसान सुविधाजनक और सुरक्षित चैट प्रोसेस है |
IIFL Finance कंपनी ने यह भी कहा की ” हम देश के पहले ऐसे NBFC कंपनी है जो WhatsApp के जरिए तुरंत Business loan का प्रोसेस शुरू किया है | इस प्रोसेस से ग्राहक 5 se 10 मिनिट के अंदर कम से कम दस्तावेज के साथ 10 लाख तक business loan पाने में सक्षम होंगे |
पुरे भारत में लगभग 450 मिलियन से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते है , वे सभी 10 मिनिट से कम समय में इस सुविधा का लाभ उठके 24×7 में 10 लाख तक Business loan प्राप्त कर सकते है |
कंपनी एक AI-bot प्रोसेस का इस्तेमाल कर रही है जो की ग्राहक द्वारा भरे हुए इनपुट को रिकॉर्ड करके KYC बैंक खता वेरिफिकेशन करके Business loan प्रदान करने में हेल्प करेगी |
IIFL फाइनेंस कंपनी के प्रमुख अधिकारी का कहना है की लोन प्राप्त करने की इस जटिल प्रक्रिया को ज्यादा आसान करने के लिए इस WhatsApp chat के जरिए Business loan प्रदान करने की सुविधा लाए है | इस चैट प्रोसेस के जरिए छोटे व्यापारी WhatsApp के माध्यम से आसान Business loan को अप्लाई करने से ले कर loan प्राप्त करने तक सारि प्रोसेस कर सकते है |
IIFL Finance भारत की सबसे बड़ी खुदरा नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनी (NBFC) में से एक है। यह कंपनी गिरवी और अन्य प्रकार के विभिन्न लोन प्रदान करता है। इनके प्रमुख सर्विस में Home Loan, Gold Loan, Business Loan, Microfinance, कैपिटल मार्केट फाइनेंस आदि सर्विस उपलब्ध हैं।
IIFL से Loan कैसे आवेदन करे
WhatsApp के जरिए IIFL finance कंपनी से ग्राहक लोन की आवेदन करने के लिए “9019702184” इस नंबर पर WhatsApp करना होगा और पूछे गए दस्तावेज साझा करना होगा | बिज़नेस loan अप्रूव होने के बाद ग्राहक को लोन राशि प्राप्त होने से पहले KYC पूरा करना होगा |
सेतु “IIFL finance कमपनी के तकनीक सर्विस प्रोवाइडर” प्रमुख ने कहा की उनका प्रयास एही है की भारत के हर MSME को आसान Business loan की सर्विस प्रोवाइड की जा सके | अब यह WhatsApp के जरिए 100 फीसदी डिजिटल लोन प्रोसेस किया जा सकता है |