क्या आप Personal Loan सर्च कर रहें है तो यह है 10 बेहतर जगह Low Interest Rate Personal Loan

इस कोरोना काल में लाखो लोगों ने अपना काम काज खोया है | साथ ही मेडिकल इमरजेंसी के कारण अपना बचत भी ख़तम होगया है | ऐसे में लोग अक्सर कम ब्याज दर पर किसी भी तरह का लोन लेके फिर से अपनी माली हालत को बेहतर बनाने की कौशिश कर रहें हैं | अगर आप भी Personal loan सर्च कर रहें है तो यह आर्टिकल आपके लिए है |

यह भी पड़े: अगर आप भी Home Loan लेने की प्लानिंग कर रहें है तो Home लोन से जुड़ी यह जरुरी जानकारी आपके काम आएगी

SBI भारतीय स्टेट बैंक

सबसे पहले लोग कौशिश करतें है की सरकारी बैंक से लोन मिल जाये क्यूंकि सरकारी बैंक में लोन का ब्याज दर प्राइवेट बैंक से कुछ कम होता है | तो आपको बता दें की SBI 20 लाख रुपये तक पर्सनल लोन के लिए सबसे कम 9.60 प्रतिशत से लेकर 13.85 प्रतिशत तक प्रति वर्ष ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कर रही है | इसमें सबसे कम 24 हजार से 20 लाख तक का लोन मिल सकता है 2 साल के लिए | SBI की आधिकारिक वेबसाइट में अलग अलग टाइप के पर्सनल लोन का उल्लेख किया गया है आप साइट या बैकं विजिट करके पूरी जानकारी ले सकते हैं |

यह भी पड़े: गोल्ड लोन या पर्सनल लोन कोनसा है बेहतर ?

Mi 80 cm (32 inches) HD Ready Android Smart LED TV 4A PRO|L32M5-AL (Black) Buy Now

एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank)

एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank) में मिनिमन 15 लाख से अधिक ताम 30 लाख तक पर्सनल लोन मिल सकता है यह डिपेंट करेगा लोन लेने वाले के एलिजिबिलिटी के ऊपर | इसका ब्याज दर 9.75 से 15.00 प्रतिशत तक प्रति वर्ष है अधिक तक समय 5 साल तक मिल सकती है |

City Bank

सिटी बैंक आप 50000 रुपये से 30 लाख तक लोन उपलब्ध है | इनका सालाना ब्याज दर 9.99 फीसदी से लेकर 16.49 फीसदी तक है | लोन चुकाने की समय सीमा 12 महीने से लेकर 60 महीने तक उपलब्ध है |

Bank of Baroda

Bank of Baroda में आप 50000 रुपये से 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते है यह राशि अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग हो सकते है जैसे शहरी और ग्रामीण इलाका लोन की राशि अलग है | इसकी सही जानकारी आप अपने नजदीकी बैंक जा कर ले सकते है | सबसे कम 10.50 फीसदी से 12.50 फीसदी तक सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध है |

Federal Bank

Federal Bank में अधिक तक 25 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है | लोन चुकाने की अधिक ताम समय सीमा 48 महीना है | इस बैंक की तरफ से 10.49 फीसदी से लेकर 17.99 फीसदी तक पर्सनल लोन पर ब्याज दर है |

IDFC फर्स्ट बैंक

IDFC फर्स्ट बैंक में आप अधिक ताम 40 रुपये तक पर्सनल लोन ले सकते है | सर्बाधिक लोन चुकाने से समय सीमा 60 महीने तक है | यह बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज की शुरुआती दर 10.49 फीसदी सालन है |

HDFC Bank

HDFC Bank प्राइवेट सेक्टर बैंकों में काफी अच्छे मुकाम पर है और भारत बड़े बैंकों यह शामिल है | इस बैंक से आप 50000 रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक लोन आबेदन कर सकते है | इस बैंक में सबसे कम 10.50 फीसदी से लेकर 21 फीसदी तक सालाना ब्याज दर उपलब्ध है | लोन चुकाने की सबसे अधिक समय 5 साल तक है |

ICICI Bank

ICICI Bank का भी प्राइवेट सेक्टर में काफी अच्छा नाम है | यह बैंक 25 लाख तक लोन उपलब्ध करा रही है | इस बैंक का शुरुआती ब्याज दर 10.50 फीसदी से लेकर 19 फीसदी सालाना है | लोन चुकाने की सबसे अधिक समय 72 महीने तक है |

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank पर आप 50000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक पर्सनल लोन की आबेदन कर सकते है | लोन चुकाने की सबसे अधिक समय सीमा 5 साल तक है | 10.75 फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक सालाना ब्याज दर है |

एक्सिस बैंक Axis Bank

Axis Bank में आप 50000 रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन आबेदन कर सकते है | लोन चुकाने की समय सीमा सबसे अधिक 5 साल तक है | यह बैंक 10.49 फीसदी से लेकर 21 फीसदी सालाना ब्याज दर चार्ज करती है |