Home Loan Apply करना चाहते है बिना ITR फाइलिंग प्रूफ नहीं है | जाने कौनसे बैंक देरही है बिना ITR फाइलिंग प्रूफ के Home Loan

क्या आप भी Home loan के जरिए अपने घर के मालिक बनने की सोच रहें है, लेकिन बिना ITR फाइलिंग प्रूफ के आप Home Loan Apply नहीं कर पा रहें है | इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहें है कौनसा बैंक आपको बिना ITR फाइलिंग प्रूफ के Home Loan देरही है | आपको बतादें ICICI Home Finance (ICICI HFC) ने 13 अगस्त 2021 फ्राइडे को घोषणा की है ऑन द स्पॉट home loan पास करेंगे जिनके पास ITR फाइलिंग प्रूफ नहीं है |

यह भी पढ़े: Student Credit Card: बिहार स्टूडेंट बड़ी आसानी से Education Loan के लिए अप्लाई कर सकते है | जाने कैसे रजिस्टर करे

 

Plantex Premium High Grade Steel Folding 5 Step Ladder for Home – 5 Wide Anti Skid Steps (Blue & Black)  Buy Now

पहले से जिनलोगों के पास home loan है वोह अपना home loan बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी के तहत ICICI HFC ट्रांसफर करसकते है | इसके लिए उपभोगता को फ्लैट लॉगिन चार्ज और प्रोसेसिंग फीस देनी होगी |

यह भी पढ़े: स्वरोजगार करने वाले शहरी युवाओं को मिलेगा 50 हजार रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज

कौन कर सकता है इस home loan ki apply

छोटे बिज़नेस करने वाले, प्रोफेशनल कारपेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, टेलर्स, पैन्टेर्स, वेल्डर्स, ऑटो मैकेनिक, ऑटो और टैक्सी ड्राइवर, स्माल वेगीटाब्ले वेंडर, किराना शॉप ओनर, ऐसे और भी छोटे मोटे काम करने वाले जो की इनकम टैक्स नहीं भरते हो या फिर उनके पास इनकम टैक्स रिटर्न का कोई प्रमाण नहीं है | वोह लोग ICICI HFC में बिना ITR फिलिंग प्रूफ के ऑन द स्पॉट home loan ले सकते है |

यह भी पढ़े: How to apply SBI YONO app gold loan: SBI YONO gold loan के ब्याज दर पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है

इस Home Loan की आवेदन के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगा

इस home loan की आवेदन के लिए उपभोगता का PAN card , आधार कार्ड, और लास्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट की जरुरत होगी |

कैसे मिलेगा यह Home Loan

उपभोगता ICICI HFC के कर्मचारी से बात कर सकते है| बैंक के एम्प्लोयी उपभोगता के हर प्रश्न का उत्तर देंगे जैसे EMI डॉक्यूमेंटेशन चार्ज, प्रोसेसिंग समय आदि | उपभोगता के लिए यह ज्यादा अच्छा होगा की वोह अपना क्रेडिट स्कोर बढ़िया मेन्टेन रखे तो लोन मिलने में आसानी होती है |

अनिरुद्ध कमानी ICICI Home Finance के MD और CEO ने कहा की इस फ्रीडम मंथ में उनका ऑन द स्पॉट home loan के तहत बहुत सारे home loan ऑफर कर रहें है , इसके अतिरिक्त फाइनेंसियल एडवाइस के साथ ग्राहक को उनके सपनो का घर खरीदने को सफल बनती है |

ग्राहक ब्रांच में जा कर ब्रांच रिप्रेजेन्टेटिव के जरिए अपनी सारे प्रश्न का हल जान सकते है और यह अच्छा फाइनेंसियल एडवाइस भी ले सकते है | हर ब्रांच में ग्राहक के मदद के लिए लोकल रिप्रेजेन्टेटिव है जो की आपके Home loan की प्रोसेस को ज्यादा आसानी से और कम डॉक्यूमेंट के जरिए पूरा करने में हेल्प करेंगे |

प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत पहली बार घर खरीदने वलों को 2.67 लाख रुपये का सब्सिडी भी मिलेगा | credit link subsidy scheme (CLSS) लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और एकनॉमिकाली वीकेर सेक्शन (EWS) लोगों को मिलेगा |

नोट: ICICI के आधिकारिक साइट (icicihfc.com) विजिट कर सकते है या उनके कस्टमर केयर पर (1800 267 4455) बात करके भी जानकारी ले सकते है |