हर किसी को समय समय पर फाइनेंसियल हेल्प की जरुरत पड़ती है, ऐसे में लोन की खोज करना कोई सरम की बात नहीं है | हलाकि इंसान के पास बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होते है लोन के परन्तु उनमे से किसी एक पर निर्णय लेना थोड़ा परेशानी की बिषय है |
यह भी पड़े: क्या आप Personal Loan सर्च कर रहें है तो यह है 10 बेहतर जगह Low Interest Rate Personal Loan
लोना लेने वाला पैसे की जरुरत के समय सबसे पहले गोल्ड लोन या पर्सनल लोन के बारे में ही निर्णय लेता है | इसका मुख्या कारण यह है की इस तरह की लोन लेने के लिए बहुत ही काम समय लगता है और बहुत ज्यादा बाधाएं भी नहीं आती | जबकि लोन देने वाला गोल्ड लोन या पर्सनल लोन देने से पहले लोन लेने वाले की क्रेडिट स्कोर को चेक करता है |
इस आर्टिकल में हम आपको पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में एक तुलना करके बता रहें जो की आपको जरुरत के समय गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में निर्णय लेने में सहायता करेगा |
क्या है गोल्ड लोन
इसमें लोन लेने वाला अपनी गोल्ड की संपत्ति को लोन देने वाले के पास जमा रखता है और उस संपत्ति का कुल राशि का कुछ प्रतिशत राशि लोन के रूप में मिलजाता है, यह एक प्रकार का सिक्योर लोन है | इस को बाजार में “Loan Against Gold ” भी कहा जाता है | इसमें लोन लेने वाला हर महीने कुछ अमाउंट इन्स्टालमेन्ट के तौर पर जमा करता है तब तक, जब तक लोन की पूरी राशि जमा न होजाये ब्याज के साथ |
क्या है पर्सनल लोन
पर्सनल लोन भी एक तरह से गोल्ड लोन जैसा ही होता है लेकिन पर्सनल लोना सुरक्षित लोन नहीं होता | यह एक signature Loan है | बिना किसी भी गॅरेंटी के पसेरोनल लोन की राशि अधिक नहीं होती | लोन आबेदन कर्त्ता के लिए लोन अप्रूवल करना थोड़ा मुश्किल होता है गोल्ड लोन की तुलना में |
यह भी पड़े: अगर आप भी Home Loan लेने की प्लानिंग कर रहें है तो Home लोन से जुड़ी यह जरुरी जानकारी आपके काम आएगी
दोनों लोन के आबेदन के समय लोन देनेवाला लोन आबेदन कारी का क्रेडिट स्कोर और प्रोफ़ाइल चेक करता है यह सुनिश्चित करने के लिए की लोन राशि की भुक्तं समय पर होगी की नहीं परन्तु गोल्ड लोन में क्रेडिट प्रोफ़ाइल ज्यादा मायने नहीं रखता क्यों की इस प्रोसेस में लोन देने वाले पास सिक्योरिटी की तौर पर लोन से अधिक राशि की संपत्ति जमा रहता है |
Personal Loan VS Gold Loan
ब्याज दर
लोन की इन्स्टालमेन्ट के हिसाब के अनुसार लोन देने वाला आम तौर पर अधिक इंटरेस्ट लेता है | आम तौर पर देखा गया है की गोल्ड लोन में पर्सनल लोन के तुलना में ज्यादा समय तक लोन की भुगतान कीजाती है एही कारण है की गोल्ड लोन में धीरे धीरे इनरटेरेस्ट रेट अधिक लग जाता है |
आंकड़े कहते है की गोल्ड लोन में लमसम 7.5% से 29% फीसदी तक ब्याज दर लग जाता है | जबकि पर्सनल लोन में 9% से 24% फीसदी ही ब्याज दर लगता है | लोन का रिस्क ही उसका इंटरेस्ट रेट तय कर देता है | गोल्ड लोन सिक्योर लोन है तभी इसका ब्याज दर कम है | पर्सनल लोन सिक्योर नहीं है इसलिए इसका ब्याज दर अधिक होता है |
लोन की समय अवधि
लोन की समय अवधि यह होता है की कितने समय के लिए आप लोन ले रहें है या फिर यूँ कहिये की कितने समय में आप लोन की राशि की सारि भुगतान करदेंगे ब्याज के साथ | आम तौर पर पर्सनल लोन आपको अधिकतम 5 साल के लिए मिल सकता है किसी भी बैकं से | गोल्ड लोन कम से कम 7 दिन से लेकर 3 साल तक मिल सकता है यह डिपेंट करता है आपके लोन अमाउंट पर |
लम्बे समय के लिए ली जाने वाली लोन में लोन लेने वाले को लोन चुकाने में थोड़ो आसानी होती है ऐसे में कुल मिलकर लोन की राशि अधिक चुकानी पड़ती है | कम समय के लिए ली जाने वाली गोल्ड लोन की ब्याज दर अधिक हो सकता है, और चुकाने वाले ऊपर अधिक दवाव रहता, परन्तु अगर गोल्ड लोन को कम समय के लिए लिया जाये तो काफी किफायती साबित हो सकता है पर्सनल लोन के तुलना में |
लोन चुकाने का तरीका
गोल्ड लोन या पर्सनल लोन दोनों में ही आप एक फिक्स मंथली इन्स्टालमेन्ट के जरिये लोन चुका सकते है, यह एक तरह का फिक्स मंथली इनकम पेमेंट प्रोसेस है जिसमे लोन देने वाला और लोन लेने वाला दोनों पार्टी एग्री रहते हैं | जबकि गोल्ड लोन में आपको कुछ ज्यादा सुबिधायें मिलती है यह एक सिक्योर लोन होने के कारण आप one Time payment सेटेलमेंट भी कर सकते है आपके सुबिधा अनुसार |
उदाहरण के तौर पर : अगर अपने गोल्ड लोन लिया है और आप उसके समय सीमा तक केबल ब्याज ही देरहे तो भी कोई बात नहीं | जैसे ही आप कुछ मूल राशि ब्याज के साथ जमा करते है तो आपके बचे हुए लोन राशि का ही ब्याज देना होता है और बिना किसी भी एक्स्ट्रा प्रोसेसिंग चार्ज के आप एक साथ कुल लोन राशि का भुगतान करके लोन को बंद करा सकते है, और अपने गोल्ड को भी फ्री करा सकते है | ऐसे में देखा जाये तो गोल्ड लोन आपको काफी ज्यादा बेहतर विकल्प देता है लोन को रीपेमेंट करने में |
प्रोसेसिंग टाइम
जब ही किसी जरुरत के लिए आप किसी भी लोन की आबेदन करते है तो इसमें आपको कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जैसे इनकम प्रूफ, एड्रेस प्रूफ अदि लोन देने वाला इन दस्तावेजों को जाँच करता हे जिसमे कुछ समय लगजाता है | इसके तुलना में गोल्ड लोन आपको बहुत ही कम समय में प्राप्त हो जाता है | क्यों की लोन राशि की गारेंटर बदले में आप उससे अधिक राशि की गोल्ड जमा रख रहें है और इसलिए यह सिक्योर लोन है |
जब आप पर्सनल लोन की आबेदन करते है तो लोन देने वाला आपकी दस्तावेजों जाँच करता है, आपके क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल चेक करता है, आप लोन चुकाने में सामर्थ है की नहीं यह चेक करता है और इस कारण पर्सनल लोना अप्रूव होने में अधिक समय लग जाता है | आम तौर पर यह 2 से 7 दिन का समय लग जाता है |
प्रोसेसिंग फी
जबकि गोल्ड लोन में लोन दाता जल्दी लोन प्रदान करने के लिए एक प्रोसेसिंग फी लेते है | आज कल बाजार में कुछ गोल्ड लोन स्पेशलिस्ट है जो प्रोसेसिंग फी नहीं लेते है परन्तु उनका ब्याज दर दूसरों से अधिक होता है | लोन की राशि प्राप्त होने से पहले यह फी चुकानी होती है या फिर आपके कुल लोन अमाउंट से प्रोसेसिंग फी काट कर आपको बाकि की राशि मिल जाती है | जबकि पर्सनल लोन में कुछ फी होती है जो की सर्विस फी, इन्सुरेंस फी, और प्रोसेसिंग चार्ज होती है
परिणाम
गोल्ड लोन और पर्सनल लोन के तुलना में कौन बेहतर है यह बता पाना मुश्किल है, यह इंसान के जरुरत और सक्षमता पर निर्भर करता है| अगर आपको लोन की राशि 2 से 7 दिन बाद मिले तो कोई परेशानी नहीं है तो आप पर्सनल लोन तरफ जा सकते है जिसमे आपको लम्बे समय और कम इंटरेस्ट पर लोन चुकाने का मौका मिलेगा | और अगर आपके पास आवश्यकता के अनुसार गोल्ड है और आपको थोड़े समय के लिए उस गोल्ड के बदले तत्काल लोन मिलजाए और आप निश्चित है की निर्धारित समय के अंदर ही आप लोन की राशि चूका देंगे तो आप गोल्ड लोन की तरफ जा सकते है |
नोट: कृपया किसी भी प्रकार का लोन लेने के पहले खुद बैंक सरे टर्म एंड कंडीशन को पहले ही जान लें