लोगप्रिय सोशल मीडिया कंपनी Facebook भारतीय छोटे ब्यापारियों के लिए 5 रुपये से 50 लाख रुपये तक loan प्रोवाइड करने घोषणा की है | 20 अगस्त 2021 से भारत के 200 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध है |
Facebook ने भारत में लोन प्रदान करने के लिए Indifi कंपनी के साथ साझा किया है, आपको बता दें की भारत पहला देश जहाँ से Facebook ने अपना loan प्रोग्राम को लांच किया है |
यह भी पढ़े: Truecaller से Personal loan कैसे ले | मिलेगा 500000 लाख तक लोन
Facebook India के वाईस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजित मोहन जी ने मीडिया को बताया की पहले से निर्धारित 17 से 20 प्रतिशत दर पर 5 दिन के अंदर लोन दिया जाएगा | महिला बिज़नेस मालिक के लिए ब्याज दर पर 0.2 प्रतिशत का छूट दिया जाएगा |
मोहन जी ने कहा की देश में छोटे मध्य ब्यापारियों को बेहतर लोन सर्विस देना प्रधान लक्ष है |
सितम्बर 2020 में ही भारत सहित अन्य 30 देशों में Facebook ने 100 मिलियन डॉलर बिज़नेस ग्रैंड के साथ घोषणा की थी | भारत में महामारी से प्रभाबित हुए 5 शहरों में (नई दिल्ली, गुडगाँव, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु ) 3000 भारतीय SMBs में करीब 4 मिलियन डॉलर फिक्स किये गए है |
जबकि यह लोन प्रोग्राम facebook द्वारा संचालित है | लेकिन loan देने से लेकर loan की वसूली तक सारे अहम् फैसले Indifi ही करेगी | जबकि ब्यापारियों loan को बितरण की कोई लिमिट नहीं है | Mr Mohan को यह उम्मीद है की कई अन्य लोग भी इस बोर्ड के साथ जुड़ेंगे और मार्किट में अधिक कैपिटल मुहैया करने में मदद करेंगे |
मोहन ने यह बताया की इस प्रोग्राम से ज्यादा से जयदा छोटे ब्यापारी जुड़ रहें है | जो लोग facebook के जरिए प्रचार करते है उनके विकाश के अवसर को समझ सकते है जो फाइनेंस के कमी के कारण अपने लक्ष से पीछे रह जा रहें है | वोह इस लोन सुविधा का लाभ उठाकर अपने बिज़नेस सही दिशा दे सकते है |
मोहन के अनुसार यह facebook का खुद का स्वार्थ है की छोटे और मध्य बिज़नेस बढ़ने में मदद करे तो बाद यह कही ना कहीं कंपनी को भी फ़ायदा पहुचायेगा |
उन्होंने यह भी कहा की बदले में कंपनी को जो भी मिले इनमे से कुछ कंपनी ग्लोबल बिज़नेस में बहुत आगे तक जाएगी ज्यादातर घरेलु मार्किट में बेहतर प्रदशन करेगी | यह भारत की इकॉनमी के लिए बहुत अच्छा रहेगा |
दुनिया भर में करीब 200 मिलियम बिज़नेस facebook और अन्य एप जैसे instagram और Whatsapp का इस्तेमाल करते है | इनमे से काफी बड़ी संख्या भारत का है | एकेले whatsapp के भारत में करीब 15 मिलियन बिज़नेस यूजर है |