कालेज स्टूडेंट की स्टेज में बच्चे अक्सर पैसे के लिए माता पिता पर ही निर्भर रहते है | जैसे की कॉलेज फीस, हॉस्टल फीस, खाने के खर्च, कुछ एक्स्ट्रा खर्च, कॉलेज फंक्शन कॉस्ट आदि के लिए कुछ अतिरिक्त पैसे की जरुरत पड़ती है |
कभी कबार पैसे की कमी के कारण कॉलेज स्टूडेंट को अपनी इच्छाओं को छोड़ना पड़ता है | ऐसे में जब कॉलेज के कुछ पैसे वाले स्टूडेंट को अपने कॉलेज के दिनों का भरपूर आनंद लेते देखते है खुद को बहुत दुख महशुश होता है | आप भी अगर ऐसे किसी स्थिति में है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है |
LIC Housing Finance CSC के माध्यम से 6.7% दर पर Home Loan ऑफर करेगा, जाने पूरी प्रक्रिया
ऐसे समय में आप भारत में उपलब्ध बेहतरीन Student Loan Apps है जिनका आप उपयोग कर सकते है | इन Student Loan Apps के जरिए आप तत्काल छोटे से बड़े अमाउंट तक लोन मिल सकता है | और आप अपने कॉलेज के दिनों का सही से आनंद ले सकते है | क्यों की एही एक समय होता है जब आप अपने आने वाले जिम्मेदारी वाली लाइफ से पहले का एन्जॉयमेंट बेझिझक कर सकते है | क्यों की जीवन का यह कीमती समय दुबारा बापस नहीं आएगा |
स्टूडेंट को loan Apps क्यों इस्तेमाल करना चाहिए
कभी कबार ऐसे समय आ जाता है की स्टूडेंट पेरेंट्स से पैसे नहीं मांग सकते है, क्या पता उनके पास उस समय हो ना हो | कॉलेज लाइफ के समय कभी एक्स्ट्रा क्लासेस, ग्रुप ट्रेवल, कॉलेज इवेंट जैसे आदि खर्चे के लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे की जरुरत होती है | ऐसे समय में loan App आपके काम आती है | इन loan App के जरिए स्टूडेंट बहुत ही नॉमिनल डॉक्यूमेंट के जरिए, जरुरी पैसे तत्काल उधर ले सकते है | और अपने जरुरी कामों को निपटा सकते है | यह सारे student loan App बहुत यूजर फ्रैंडली होती है | स्टूडेंट की जरूरतों को समझते हुए साधारण ब्याज दर और आसान रीपेमेंट सिस्टम उपलब्ध कराते है |
भारत में उपलब्ध कुछ बेहतर Student Loan App
आज के समय भी बहुत सारे स्टूडेंट नहीं जानते है की student loan कैसे प्राप्त करे | और पैसे की कमी के कारण से कुछ जरुरी चीजों से बंचित रह जाते है | अगर आप भी ऐसे किसी परिस्थिति में है तो आप इन best Student loan App को इस्तेमाल करके अपनी फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा कर सकते है | और किसी फ्रेंड्स या रिलेटिव से पैसे मांगने की टेंसन से भी मुक्ति पा सकते है |
KreditBee
KreditBee इंस्टेंट Student loan के लिए एक बेहतरीन App है | यह लोन ऐप सबसे अधिक 2,00,000 तक लोन प्रदान करती है 29.5 प्रतिशत तक सालाना ब्याज दर पर | अगर आपकी उम्र 21 साल से 56 साल के अंदर है तो आप डिजिटल आवेदन प्रोसेस के जरिए लोन प्राप्त कर सकते है | आपको ऑनलाइन ही सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा, यह app एन्ड्रियड और iPhones दोनों पर उपलब्ध है |
mPokket
mPokket एक पॉपुलर Student loan App है बहुत सारे स्टूडेंट इस app को इंस्टेंट लोन के लिए इस्तेमाल करते है | इस लोन ऐप से स्टूडेंट 5,00 से 20,000 रुपये तक इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है | इसके लिए स्टूडेंट को स्टूडेंट ID कार्ड और PAN कार्ड की जरुरत होगी | इन दोनों डॉक्यूमेंट को लोन एप्लीकेशन के समय ऐप पर अपलोड करना होगा | mPokket केवल 18 साल के ऊपर के स्टूडेंट जो की किसी कॉलेज में पढ़रहे हो उनको लोन लोन प्रदान करती है जिसकी ब्याज दर 3.5% से शुरू हो जाती है |
KrazyBee
स्टूडेंट के बिच KrazyBee एक लोकप्रिय इंस्टेंट student loan App है | यह ऐप 1,000 से लेकर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन प्रदान करती है | अगर आप तत्काल रूपसे कम अमाउंट लोन के लिए चाहते है तो KrazyBee को इस्तेमाल कर सकते है इसकी प्रोसेसिंग टाइम बहुत तेज़ है | अगर आपका अप्लीकेशन पास होजाता है तो 24 घंटे के अंदर अमाउंट आपके बैंक में या paytm वॉलेट में आ जाता है | इसमें आपको 12 महीने का समय मिलता है लोन को चुकाने का , यह ऐप गूगल प्ले पर उपलब्ध है |
Sahukar
Sahukar एक अच्छा student loan App है अगर आप स्टूडेंट है और 5000 रुपये तक लोन राशि की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, यह ऐप 3 प्रतिशत प्रति माह के ब्याज दर पर लोन प्रदान करती है | इस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए आप 18 साल से ऊपर होने चाहिए और किसी भो रेस्पेक्टेड कॉलेज का वैलिड ID कार्ड होने चाहिए | 24 घंटे के अंदर आपका लोन प्रोसेस हो जाता है और चुकाने के लिए स्टूडेंट को एक से तीन महीने का समय मिलता है |.
Bajaj Finserv
Bajaj Finserv को पूरी तरह से एक student loan App नहीं कहा जा सकता है | लेकिन इस ऐप को लिस्ट में शामिल इशलिए किया गया है की इस ऐप और कार्ड के जरिए स्टूडेंट लोन पर सामान खरीद सकते है | इस ऐप और कार्ड के जरिए स्टूडेंट नो कॉस्ट EMI पर सामान खरीद सकते है | जबकि इस ऐप पर लार्ज लोन की सुविधा उपलब्ध है लेकिंन स्टूडेंट के लिए कॅश लोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है |
Pocketly
Pocketly Student Loan App स्टूडेंट को सबसे तेज़ लोन उपलब्ध करता है | इस ऐप से स्टूडेंट सबसे अधिक 50,000 रुपये तक लोन प्राप्त कर सकते है | यह ऐप सालाना 12 से 36 प्रतिशत तक ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराते है | यह loan App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | अगर स्टूडेंट समय पर इसके लोन को चुकाते है तो इस ऐप पर लोन टॉप उप के लिए भी अप्लाई कर सकते है | यह ऐप पैसे आपके बैंक अकाउंट या paytm वॉलेट में क्रेडिट करते है |.
SlicePay
SlicePay स्टूडेंट को नो कॉस्ट EMI लोन ऑफर करती है, इन्हिने मास्टर कार्ड के साथ पार्टनरशिप की है | App डाउनलोड करके डिटेल प्रोवाइड करना होगा, जैसे नाम, कॉलेज डिटेल, कॉलेज वैलिड ID कार्ड, आधार कार्ड और PAN कार्ड आदि | SlicePay सबसे अधिक 10,000 रुपये तक undergraduate और graduate स्टूडेंट वाले को लोन देती है | लोन चुकाने के लिए स्टूडेंट को 30 दिन से 90 दिन तक का समय मिलता है | यह ऐप 3 प्रतिशत प्रति महीना के हिसाब से ब्याज चार्ज करती है | UPI (Unified Payments Interface) पेमेंट के जरिए पैसे सीधे स्टूडेंट के अकॉउंट में जमा होता है |
.
Cash Bean
Cash Bean एक बेस्ट student loan App है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | Cash Bean 60,000 रुपये तक लोन ऑफर करती है | आवेदन की गई राशि पर कुल 18 प्रतिशत सर्विस और प्रोसेसिंग फीस चार्ज करती है, और 33 प्रतिशत का ब्याज दर चार्ज करती है | इसमें पेपरलेस लोन एप्लीकेशन किया जाता है | लोन आवेदन कारी को कुछ इनकम सोर्स भी दर्शाना पड़ता है | 48 घंटे में इनका लोन प्रोसेस हो जाता है, आवेदन कारी की उम्र 21 साल से 56 साल तक होनी चाहिए |
नोट: कॉलेज स्टूडेंट के हिसाब से लोन थोड़ा सोच समझ कर ही लेना चाहिए, और समझ दारी के साथ खर्च करना चाहिए |